इंग्लैंड के कुत्ते के मालिक का एक इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में काफी लंबे समय से लापता अपने कुत्ते से मिलने के बाद उससे लिपटकर रोता हुआ दिखाई दे रहा है. शख्स अपने पालतू कुत्ते के मिलने की उम्मीद खो चुका था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर लोग इमोशनल हो गए. इंग्लैंड के एलन व्हिटन (Alan Whitton) और उनकी फिमेल पालतू डॉग मिट्जी (Mitzi) इंग्लैंड के बकहर्स्ट हिल शहर में नाइटन वुड के आस पास रोजाना टहलने जाते थे. इस दौरान एक जंगली कुत्ते ने उसका पीछा किया, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटी.
लाइफ थेरेपी कोच व्हिटन ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के पास लौटने के बजाय पूरा दिन मिट्जी को खोजने में लगा दिया लेकिन वो कहीं नहीं मिली. अगले दिन वो फिर नाईट वुड में आए अपनी खोई हुई फिमेल डॉग को ढूंढने के लिए, लेकिन उन्हें मिट्जी कहीं नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने अपने डॉग के नाम का मिसिंग लीफलेट छपवाया और हर जगह लगा दिया. घटना के दो दिन बाद वो फिर से मिट्जी को ढूंढने वहीं गए जहां से वो गायब हुई थी, लेकिन वो कहीं नहीं मिली. व्हिटन ने लगभग उम्मीद छोड़ दी थी तभी उन्हें उस क्षेत्र के एक कुत्ते के वॉकर द्वारा एक कॉल आया जिसने बताया कि उनका कुत्ता एक लोमड़ी के होल के पास देखा गया था. व्हिटन सब कुछ छोड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे, यहां तक कि उन्होंने मिट्जी के कुछ खिलौने भी ले लिए, जिन्हें उन्होंने फॉक्सहोल के प्रवेश द्वार अंदर डाल दिए, जिसके बाद उन्हें एक आवाज सुनाई दी, वो समझ गए कि अंदर उनकी पालतू डॉग मिट्जी है.
देखें वायरल वीडियो:
कुछ राहगीरों की मदद से व्हिटन ने फॉक्सहोल में खुदाई की और दो घंटे के ऑपरेशन के बाद उन्हें उनकी पालतू डॉग मिट्जी मिली. उसके मिलते ही व्हिटन ने उसे गले लगाया और रोने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद व्हिटन ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना से बचने के लिए वो अपने कुत्ते के लिए एक जीपीएस कॉलर खरीदने की योजना बना रहे हैं. मिट्जी ठीक और स्वस्थ हैं और उसके बालों में कुछ कीड़े निकाले गए.