सूरत के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने मनाया COVID-19 मरीज का जन्मदिन, आपका दिल जीत लेगा यह Viral Video
डॉक्टरों ने मनाया कोविड मरीज का जन्मदिन (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: देश में कोरोना (Coronavirus) की बेकाबू होती रफ्तार के बीच संक्रमितों की जान बचाने के लिए डॉक्टर (Doctors), नर्स (Nurse) और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी (Health Workers) लगातार जुटे हुए हैं. इस बीच गुजरात (Gujarat) के सूरत सिविल अस्पताल (Surat Civil Hospital) में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित एक मरीज का डॉक्टरों द्वारा जन्मदिन मनाए जाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो को मुंबई के फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, जिसमें डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में कोविड-19 मरीज का जन्मदिन पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- इन डॉक्टरों की तरह कोविड वॉरियर्स न सिर्फ मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं, बल्कि मरीजों को खुश करने के लिए अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए अतिरिक्त मील भी जा रहे हैं. सूरत सिविल अस्पताल का दृश्य. कोविड-19 मरीज का जन्मदिन मनाते डॉक्टरों का यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है. यह भी पढ़ें: मुंबई: डॉक्टर ने की लोगों से मास्क पहनने की अपील, इमोशनल Video शेयर कर जाहिर की अपनी बेबसी

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वीडियो में सूरत के एक अस्पताल में ड़ॉक्टर के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी नजर आ रहे हैं, जबकि महिला मरीज अस्पताल के बिस्तर पर दिखाई दे रही है. महिला के जन्मदिन पर डॉक्टर ताली बजाकर और बर्थडे सॉन्ग गाकर महिला मरीज का जन्मदिन मनाते दिखे. इसके साथ ही उसका मनोबल भी बढ़ाया. डॉक्टर महिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए 'तुम जियो हजारों साल' गाना गा रहे हैं. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने मेडिकल स्टाफ की खूब प्रशंसा की है.