धनतेरस 2018: पीएम मोदी की तस्वीर वाले सोने के बिस्किट को खरीद रहे हैं लोग
मोदी की तस्वीर वाले सोने-चांदी के बिस्किट (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: देशभर में आज धनतेरस के पर्व की धूम है, लोग जमकर आज सोने और चांदी की खरीद कर रहे हैं. हमेशा से लक्ष्मी-गणेश भगवान की तस्वीरों वाले सोने व चांदी के बिस्कुट की मांग इस पावन त्यौहार पर बाज़ार में रहती थी, लेकिन इस बार गुजरात के सूरत शहर में रहने वाले ज्वैलर ने अनोखा प्रयोग किया है. इस ज्वैलर ने ऐसे सोने और चांदी के बिस्किट पेश किए हैं जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनी हुई है. जो बाज़ार में अच्छी खासी संख्या में बिक भी रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर वाले बिस्किट भी दुकान में मौजूद हैं.

सूरत के इस ज्वैलर ने दुकान में खुले में नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले सोने व चांदी के बार व बिस्किट दुकान में रखे हैं. इनका वजन 10 ग्राम से ले कर एक किलो तक है. दुकान में आने वाले लोगों के लिए ये सोने व चांदी के बिस्किट आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

हम आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुजरात के जनता के बिच में गहरी पैठ है. प्रधानमंत्री मोदी ने फ़िलहाल में ही गुजरात  में विश्व की सबसे बड़ी एकता का प्रतीक 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' का लोकार्पण किया है.