जज्बे को सलाम! दोनों हाथ न होने के बावजूद इसके रोज स्कूल जाता है यह बच्चा, भावुक करने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
जज्बे को सलाम (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: हर किसी को अपनी-अपनी जिंदगी से कोई न कोई शिकायत जरूर होती है. यहां तक कि कई लोगों को ऐसा लगता है कि जिंदगी ने सारी परेशानियां उन्हीं के हिस्से में लिख दी है, जिससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपनी जिंदगी से शिकायतें करना शायद बंद कर देंगे. यह इमोशनल वीडियो (Emotional Video) एक बच्चे का है, जिसके दोनों हाथ नहीं हैं, बावजूद इसके इस बच्चे को न तो अपनी जिंदगी से कोई शिकायत है और न ही इसने अपनी जिंदगी से हार मानी है. दोनों हाथ न होने पर भी बच्चा रोज स्कूल जाता है, खुद से खाना खाता है और प्रेयर में भी शामिल होता है. तमाम परेशानियों के बाद भी यह हार मानने को तैयार नहीं है.

इस वीडियो को tripsashu नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जिस किसी को लगता है कि जिंदगी ने उसके साथ न्याय नहीं किया है... वो सभी लोग इस वीडियो को देखें और ईश्वर को धन्यवाद दें, क्योंकि दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जिनके साथ जिंदगी ने सच में न्याय नहीं किया, बावजूद इसके उनके जीने की जुनून देखिए. यह भी पढ़ें: Viral Video: छोटे से बेटे ने मां को प्रोफेशनल की तरह सर्व किया डोसा, वीडियो देख दिल हो जाएगा खुश

देखें वीडियो-

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 157.7k व्यूज मिल चुके हैं. लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- इस बच्चे का दर्द देखकर मैं रो पड़ा हूं, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- इस बच्चे को सलाम… वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों हाथ न होने के बावजूद भी बच्चा किस तरह से जिंदगी को जी रहा है और किसी भी हाल में बच्चा हार मानने को तैयार नहीं है. उसके इसी जज्बे को देख लोग उसे सलाम कर रहे हैं.