Desi Jugaad Viral Video: अपनी फिटनेस (Fitness) पर फोकस करने वाले लोग अक्सर जिम (Gym) में पसीना बहाते हैं और एक्सरसाइज (Exercise) के दौरान ट्रेडमिल (Treadmill) पर रनिंग करते हैं. ट्रेडमिल एक ऐसा उपकरण है, जो रनिंग एक्सराइज को बेहद आसान बना देता है और इस तरह के उपकरण लगभग सभी जिम में देखने को मिल ही जाते हैं. कई लोग तो इस उपकरण को घर भी लाते हैं, ताकि वो घर पर आसानी से रनिंग एक्सरसाइज कर सकें. इसे चलाने के लिए वैसे तो इलेक्ट्रिसिटी को जरूरत होती है, लेकिन हमारे देश में जुगाड़ लगाने वाले लोगों की कमी तो नहीं है. लिहाजा एक शख्स ने अपनी क्रिएटिविटी और देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) तकनीक की मदद से लकड़ी से एक शानदार ट्रेडमिल (Wooden Treadmill) बनाकर तैयार कर दिया. इस ट्रेडमिल की सबसे बड़ी खासियत तो यह है कि इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत भी नहीं है. शख्स के इस अनोखे आविष्कार को देख लोग हैरान नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स लकड़ी की मदद से ट्रेडमिल बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को @ArunBee नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- शानदार ट्रेडमिल जो बिना बिजली के काम करता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 149.8k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: पैसे बचाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, Viral Video में देखें कैसे स्पाइडरमैन की तरह ऑटो के पीछे चिपका
देखें वीडियो-
Amazing treadmill that works without power. pic.twitter.com/iTOVuzj6va
— Arunn Bhagavathula చి లిపి (@ArunBee) March 17, 2022
इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह वास्तविक प्रतिभा का प्रमाण है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- यही सच्ची इंजीनियरिंग है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस अनोखे ट्रेडमिल को बनाने के लिए शख्स लकड़ी और नट बोल्ट का इस्तेमाल करता है. वह नट बोल्ट को लकड़ी में कुछ इस तरह से फिट करता है कि वो गोल-गोल घूम सके, फिर वो लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़ों का उपयोग करके एक शानदार ट्रेडमिल बनाकर तैयार कर देता है. इस अनोखे आविष्कार को देख लोग उस शख्स के टैलेंट की जमकर सराहना कर रहे हैं.