Bois Locker Room इस Instagram ग्रुप में दिल्ली के युवक कर रहे थे गैंगरेप की बात, ट्विटर पर पुलिस से एक्शन की हो रही है मांग
आपत्तिजनक पोस्ट (Photo Credits: Twitter)

Bois Locker Room: सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए एक शर्मनाक घटना दुनिया के सामने आई है. दरअसल एक ट्विटर (Twitter) यूजर ने हाल ही में एक लड़कों के इंस्टाग्राम (Instagram) ग्रुप चैट को साझा किया है, जिसे पढ़कर हर कोई दंग रह जा रहा है. इसमें एक लड़का सभी को एक लड़की के साथ गैंगरेप (Gang Rape) करने के लिए उकसा रहा है. ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किए गये स्क्रीनशॉट में चैट कर रहे लड़के दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के है. सभी की उम्र 17 से 18 साल के बीच है.

इंस्टाग्राम पर ग्रुप चैट "ब्वॉयज लॉकर रूम" (Boys Locker Room) या "बोइस लॉकर रूम" (Bois Locker Room) के नाम (इस नाम से इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर कथित तौर पर कई ग्रुप हैं) से किया जा रहा था. इसमें ना केवल एक लड़की को लेकर आपत्तिजनक बाते की जा रही थी, बल्कि लड़की की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे बदनाम करने की भी योजना बनाई जा रही थी. बताया जा रहा है कि इस ग्रुप के दो लड़के उसी लड़की के साथ एक ही स्कूल में पढ़ते है. मध्यप्रदेश में इंसानियत शर्मसार: सात लोगों ने किशोरी के साथ किया गैंग रेप, पीड़िता के भाई को कुंए में फेंका

ट्वीट में लड़की ने लिखा है कि दक्षिण दिल्ली के 17-18 साल के लड़के "ब्वॉयज लॉकर रूम" ग्रुप चैट में अपनी उम्र की लड़कियों की तस्वीरों को मॉर्फ करने की बात कर रहे है. इसमें से दो लड़के मेरे स्कूल के हैं. इस ट्वीट में लड़की ने ग्रुप में शामिल लोगों का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

सोशल मीडिया पर इस ट्वीट को बहुत अधिक प्रतिक्रियाएं मिली हैं. कई लोगों ने कमेंट में इन लड़कों की पहचान भी उजागर की है. दिल्ली पुलिस से नेटिज़न्स इसके खिलाफ कुछ कार्रवाई करने की अपील कर रहे है. फिलहाल इस मामलें में पुलिस से हस्तक्षेप की मांग भी की जा रही है. लेकिन अब तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है.