Vande Bharat Express के खाने में मिला मरा हुआ कॉकरोच, शिकायत करने पर IRCTC ने दिया यह जवाब
वंदे भारत के खाने में मिला कॉकरोच (Photo Credits: X)

Cockroach in Vande Bharat Express Food: आजकल देश के विभिन्न हिस्सों से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिनमें खाने की चीजों में कभी कटी हुई उंगली तो कभी मरे हुए चूहे के मिलने की खबर सामने आई. अब एक हैरान करने वाला पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक एक्स यूजर ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में यात्रियों को परोसे गए भोजन के अंदर मरे हुए कॉकरोच (Cockroach) के मिलने की तस्वीर शेयर की है. शख्स ने पोस्ट के जरिए बताया है कि उनके चाचा-चाची 18 जून को भोपाल से आगरा गए थे, जिनके साथ यह घटना घटी. वार्ष्णेय नाम के शख्स ने अधिकारियों से विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इस पोस्ट के जवाब में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने असुविधा के लिए माफी मांगी. इसके साथ ही कहा कि सेवा प्रदाताओं पर उचित जुर्माना लगाया गया है.

विदित वार्ष्णेय नाम के यूजर ने एक्स पर कॉकरोज के साथ खाने की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- आज दिनांक 18-06-24 को मेरे चाचा और चाची वंदे भारत पर भोपाल से आगरा की यात्रा कर रहे थे. IRCTC से लिए खाने में उन्हें 'कॉकरोच' मिला. कृपया विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि ऐसा दोबारा न हो. यह भी पढ़ें: Viral Video: आलू चिप्‍स के पैकेट में मिला मरा हुआ मेंढक, गुजरात में जामनगर से आया चौंकाने वाला मामला

वंदे भारत के खाने में मिला कॉकरोच

इस शिकायत के बाद आईआरसीटीसी ने कहा कि उनकी चाची और चाचा को जो सहना पड़ा, उसके लिए खेद है. एक्स पर शख्स द्वारा शिकायत पोस्ट किए जाने के दो दिन बाद आईआरसीटीसी के आधिकारिक हैंडल ने जवाब देते हुए लिखा- सर, हम आपके यात्रा के अनुभव के लिए क्षमा चाहते हैं. मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित सेवा प्रदाता पर उचित जुर्माना लगाया गया है.