Woman Dancing On A Cooler: कूलर पर चढ़कर डांस करना महिला को पड़ा महंगा, गिरी धड़ाम से नीचे, आप मत करना इस तरह से डांस करने की गलती-Video

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग क्या -क्या नहीं करते , सोशल मीडिया के चक्कर में लोग आज अपनी जान की भी परवाह करने से पीछे नहीं हटते. लेकिन यही फेमस होने की लत कभी -कभी गंभीर भी साबित होती है. सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला कूलर पर चढ़कर डांस करते हुए गिर गई.

Credit -(Instagram)

Woman Dancing On A Cooler: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग क्या -क्या नहीं करते , सोशल मीडिया के चक्कर में लोग आज अपनी जान की भी परवाह करने से पीछे नहीं हटते. लेकिन यही फेमस होने की लत कभी -कभी गंभीर भी साबित होती है. सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

जिसमें एक महिला कूलर पर चढ़कर डांस करते हुए गिर गई. महिला काफी जोर से नीचे गिर गई. वीडियो में देखा जा सकता है की ,' इसमें महिला को चोट भी आई होगी और कूलर भी थोडा सा टूट गया है. महिला जब कूलर पर डांस कर रही थी तो एक बच्चा कूलर को धकेल रहा था. इसी दौरान कूलर गिर पड़ा और महिला भी गिर पड़ी. ये भी पढ़े :Viral Video: यात्रियों की आवाजाही के बीच एयरपोर्ट पर लोटपोट होकर डांस करने लगी महिला, देखें मजेदार वीडियो

देखें वीडियो :

बताया जा रहा है की महिला को कमर और पैरों में चोटें आई है. सोशल मीडिया की एक तरह से लोगों को लत लग चुकी है और लाइक्स और व्यूज के लिए लोग कुछ भी कर रहे है. कई बार देखने में ये काफी अच्छा लगता है और वीडियो बनानेवाला काफी अच्छे से अपनी कला कर भी लेता है , लेकिन कभी -कभी ये जानलेवा भी हो जाता है और इसमें हमें नुकसान भी होता है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर महिला ने अपने अकाउंट @SumanSain से शेयर किया है. गिरनेवाली महिला ने खुद वीडियो को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए महिला ने लिखा है की ,' ऐसी गिरी की कमर और पैर में चोट लग गई और कूलर भी टूट गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग काफी कमेंट कर रहे है.

 

Share Now

\