रविवार को करवा चौथ (Karwa Chauth) मनाने को लेकर बाजारों में महिलाओं द्वारा खरीददारी को लेकर भीड़ देखी जा रही हैं. वहीं करवा चौथ पर डाबर फेम के एक विज्ञापन (Dabur’s Fem Advertisement) को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर बवाल मचा हुआ है. इस विज्ञापन को लेकर ट्विटर पर जहां कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे है तो वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. जानते हैं कि विज्ञापन में क्या दिखाया गया है.
दरअसल डाबर फेम के विज्ञापन में 'करवा चौथ' पर फोकस करते हुए विज्ञापन में दो समलैंगिक (LGBTQ) कपल को दिखाया गया है. फेम के फेस प्रोडक्ट पर बने एड में दो लड़कियां एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. एड में दोनों लड़कियों को एक अन्य महिला द्वारा पहनने के लिए साड़ी भी दी जाती है. जिसके बाद दोनों व्रत तोड़ती हैं. यह भी पढ़े: Karwa Chauth 2021: इस पावन पर्व पर दें, पत्नी को यादगार तोहफा! ये गिफ्ट पाकर वे हो जायेंगी निहाल!
यहां देखें डाबर फेम का विज्ञापन
इस विज्ञापन पर कई लोगों ने LGBTQ का समर्थन किया है. वहीं कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की है. विज्ञापन पर निवेद नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, मुझे ये विज्ञापन बहुत पसंद आया. एक अलग एंगल से इसे बनाया गया. लेकिन इसके लिए स्किन का फेयर होना जरूरी है क्या? यही बात एक अन्य यूजर ने लिखा. उन्होंने कहा, लव तो लव है, लेकिन क्या इसके लिए स्किन का फेयर होना जरूरी है.
समर्थन में प्रतिक्रिया:
As much as I find the outrage over Fem Dabur ad fun, and the hypocrisy over skin colour, I still like the ad. And being someone who admires Karva Chauth, it's actually nice to see that Gay/Lesbian can observe fast for their partner, just like traditional straight couple :)
— Nived Nambiar (@NivedNambiar8) October 23, 2021
समर्थन में प्रतिक्रिया:
Love is love but first you need to be fair skinned
- fem/dabur https://t.co/ivXg3v8Cuf
— arcy ⚓︎ (@johnnyswifee) October 23, 2021
लोगों का विरोध:
In my place, we do not celebrate karwa chauth. We observe 'vat Savitri' vrat. My sister in law is from North India and we support her in every possible way for #karvachauth it's a puja of devi (probably one form of maa Parvati).
It's sacred. #Dabur cannot sully our culture.
— Ordinary Person (@ordinarperson01) October 23, 2021
ट्वीट:
Lol who gives idea to Dabur Fem for a Lesbian Karwa Chauth ad? Sanatani Hindus are not happy and now LGBT community slams them for Patriarchy!!!! Lol
Wokes are super idiots!!! @imalhotramohit @imohitburman @DaburIndia
— Vishal विशाल விஷால்🇮🇳 (@vishalkmumbai) October 23, 2021
ट्वीट:
WHY these kind of woke experiments are being deliberately done only with Hindu Festivals & traditions?? #Dabur #DaburAd #KarwaChauth pic.twitter.com/PYA0Y2WWez
— Rosy (@rose_k01) October 23, 2021
जानें करवा चौथ क्यों मनाया जाता है:
करवा चौथ को लेकर पौराणिक काल से यह मान्यता चली आ रही है कि पतिव्रता सती सावित्री के पति सत्यवान को लेने जब यमराज धरती पर आए तो सत्यवान की पत्नी ने यमराज से अपने पति के प्राण वापस मांगने की प्रार्थना की. उसने यमराज से कहा कि वह उसके सुहाग को वापस लौटा दें. मगर यमराज ने उसकी बात नहीं मानी. इस पर सावित्री अन्न जल त्यागकर अपने पति के मृत शरीर के पास बैठकर विलाप करने लगी. काफी समयि तक सावित्री के हठ के सामने यमराज को झुकना पड़ा और सत्यवान को जीवित कर दिया