Viral Video: शख्स से पानी में स्विमिंग की ट्रेनिंग लेते पपीज का क्यूट वीडियो हुआ वायरल, जिसे देखकर बन जाएगा दिन
स्विमिंग सीखते पपीज (Photo Credits: X)

Puppies Viral Video: लोग अपने घरों में कई तरह के जानवरों को पालतू बनाकर रखते हैं, लेकिन इन सब में कुत्तों को सबसे वफादार माना जाता है. कुत्तों की वफादारी और ईमानदारी के चलते ही अधिकांश लोग उन्हें अपने घर में पालतू बनाकर रखते हैं. इतना ही नहीं लोग उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह प्यार भी करते हैं और उन्हें कई चीजों की बकायदा ट्रेनिंग भी देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स नन्हे पपीज (Puppies) को पानी में तैरना सीखा रहा है. ये पपीज भी अच्छे छात्र की तरह अपनी बारी आने पर स्विमिंग की प्रैक्टिस (Swimming Practice) करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर यकीनन आपका दिन बन जाएगा.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- पपीज को तैराकी का प्रशिक्षण मिल रहा है... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 923.9k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मैंने सोचा कि कुत्ते स्वाभाविक रूप से तैर सकते हैं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- यह वीडियो मेरा दिल पिघला रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: मजे से नन्हे पपी की पीठ पर चढ़कर सवारी करता दिखा पक्षी, दिल छू लेने वाला क्यूट वीडियो हुआ वायरल

पानी में स्विमिंग की ट्रेनिंग लेते क्यूट पपीज

वायरल हो रहे वीडियो में पानी के अंदर एक शख्स खड़ा है, जबकि कुछ पपीज उसके पास ही पानी में दिखाई दे रहे हैं. शख्स पपीज को स्विमिंग सिखाने के लिए पानी में ले आया है और जैसे ही प्रशिक्षण शुरु होता है, एक पपी तैरते हुए शख्स के पास पहुंचता है. पहला पपी जैसे ही तैरकर किनारे की तरफ पहुंचता है, वहां से दूसरा पपी तैरते हुए शख्स के पास आने लगता है. इसी क्रम में एक के बाद एक अपनी बारी आने पर पपीज तैरने की प्रैक्टिस करने लगते हैं.