Crocodile Viral Video: समंदर में बोटिंग के दौरान अचानक नाव के पास आ गया मगरमच्छ, फिर जो हुआ... देखें वायरल वीडियो
बोटिंग के दौरान नाव के पास पहुंचा मगरमच्छ (Photo Credits: Instagram)

Crocodile Viral Video: समंदर (Ocean) में सैर करना भला किसे अच्छा नहीं लगता है. अधिकांश लोग पानी में तैराकी का लुत्फ उठाते हैं तो कई लोग बोटिंग (Boating)  के जरिए समंदर की खूबसूरती का आनंद लेते हैं. हालांकि कई बार पानी में सैर करना किसी के लिए तकलीफदेह भी बन जाता है, क्योंकि उनका सामना पानी के विशालकाय जीवों जैसे डॉल्फिन, शार्क या फिर मगरमच्छ से हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें समंदर में बोटिंग के दौरान अचानक बोट के सामने एक विशालकाय मगरमच्छ (Crocodile) आ जाता है. बोट के पास मगरमच्छ को देख बोट पर सवार लोग घबरा जाते हैं, लेकिन फिर कुछ देर बाद सब सामान्य हो जाता है.

इस हैरान करने वाले वीडियो को oceanlife.4u नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- सो फ्रेंडली एंड ब्यूटीफुल, वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- मगरमच्छ वास्तव में बता रहा है कि उसे स्पेस दो और उसके घर से निकलो. यह भी पढ़ें: Crocodile Viral Video: खाना खिलाने पहुंचा लड़का तो मगरमच्छ ने कर दिया उसी पर हमला, नजारा देख उड़ जाएंगे आपके होश

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ocean Life (@oceanlife.4u)

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग अलग-अलग बोट पर सवार होकर बोटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. इस दौरान अचानक से बोट के सामने एक मगरमच्छ आ जाता है. पानी में तैरते हुए इस मगरमच्छ को देख बोट पर सवार लोग दहशत में आ जाते हैं. हालांकि मगरमच्छ बोट के पास आता जरूर है, लेकिन वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है और कुछ देर बाद मगरमच्छ चुपचाप वहां से चला जाता है. मगरमच्छ के जाने के बाद बोट पर सवार लोग राहत की सांस लेते हैं.