जबड़े में दबोचने के बावजूद भी कछुए का शिकार नहीं कर पाया मगरमच्छ, Viral Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपने जबड़े में दबोच लेने के बावजूद मगरमच्छ कछुए का शिकार नहीं कर पाता है. यह वीडियो हर किसी को हैरान कर रहा है.
Viral Video: वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) को जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े नए-नए वीडियोज का अक्सर इंतजार रहता है, इसलिए अधिकांश लोग जानवरों से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर सर्च करते रहते हैं. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानवरों से जुड़े कई रोमांचक वीडियो अक्सर देखने को मिलते रहते हैं. वैसे तो जंगल में कई खतरनाक जानवर रहते हैं, जो दूसरे जानवरों का शिकार करते हैं. तमाम जानवरों में मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का सबसे खूंखार शिकारी जानवर माना जाता है, जो पलभर में अपने शिकार का काम तमाम कर देता है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपने जबड़े में दबोच लेने के बावजूद मगरमच्छ कछुए (Turtle) का शिकार नहीं कर पाता है. यह वीडियो हर किसी को हैरान कर रहा है.
इस हैरान करने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर oceanlife.4u नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत में मगरमच्छ कछुए को अपने जबड़े में दबाए हुए नजर आता है, लेकिन काफी कोशिश के बाद भी वो कछुए को खा नहीं पाता है. यह भी पढ़ें: Shocking! विशालकाय अजगर के पेट से निकाला गया 5 फुट का घड़ियाल, विचलित करने वाला वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ पानी से बाहर निकलकर कछुए के पास पहुंचता है और उसे अपने जबड़े में दबोच लेता है. जबड़े में दबोचने के बाद वो उसे चबाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी चालाकी से कछुआ अपने ऊपरी खोल में सिर को छुपा लेता है. ऊपरी सतह कठोर होने के कारण कछुआ मगरमच्छ की पकड़ से छूट जाता है और चाहकर भी मगरमच्छ उसे खा नहीं पाता है. मगरमच्छ के चंगुल से छूटते ही कछुआ वहां से भाग निकलता है.