फिशिंग के दौरान मछली की जगह कांटे में फंसा मगरमच्छ, देखते ही शख्स का डर के मारे हुआ बुरा हाल (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स नदी के बीच फिशिंग करता दिख रहा है. वो मछली पकड़ने के लिए कांटा फेंकता है, लेकिन मछली की जगह मगरमच्छ उस कांटे में फंस जाता है. शख्स को लगता है कि उसे मछली पकड़ने में कामयाबी मिल गई है, लेकिन जैसे ही वो कांटे को ऊपर की तरफ खींचता है तो उसमें फंसे मगरमच्छ को देख उसके होश ही उड़ जाते हैं.

मछली की जगह फंसा मगरमच्छ (Photo Credits: Twitter)

सोशल मीडिया पर आए दिन कई मजेदार वीडियो वायरल (Funny Videos) होते रहते हैं, जिन्हें देख चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. खासकर कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन (Lockdown) में जब लोग अपने घरों में बंद हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विभिन्न जानवरों, पशुओं और पक्षियों के वीडियो देखकर लोग अपने समय को मजेदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान आपने हाथी, गैंडा, शेर, भालू, बंदर, चीता, सांप जैसे कई जंगली जानवरों (Wild Animals) के मजेदार वीडियो तो देखे ही होंगे. अब एक और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप थोड़ा हैरान होंगे, लेकिन अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स नदी के बीच फिशिंग (Fishing) करता दिख रहा है. वो मछली (Fish) पकड़ने के लिए कांटा फेंकता है, लेकिन मछली की जगह मगरमच्छ (Crocodile) उस कांटे में फंस जाता है. शख्स को लगता है कि उसे मछली पकड़ने में कामयाबी मिल गई है, लेकिन जैसे ही वो कांटे को ऊपर की तरफ खींचता है तो उसमें फंसे मगरमच्छ को देख उसके होश ही उड़ जाते हैं. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. यह भी पढ़ें: हैदराबाद: इंसान का पीछा कर रहा था आदमखोर तेंदुआ, तभी आवारा कुत्तों ने आकर उसे घेर लिया, फिर... (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

मछली की जगह कांटे में फंसे मगरमच्छ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को देखकर हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. भले ही मगरमच्छ को देख डर के मारे आदमी का बुरा हाल हो जाता है, लेकिन यह वीडियो लोगों के चेहरे पर हंसी लाने में काफी मददगार साबित हो रहा है. इतना ही नहीं वीडियो को देखकर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

Share Now

\