Cow Swallows Chicken Alive Viral Video: हिंदू धर्म में गाय (Cow) को माता का दर्जा दिया गया है, ऐसी मान्यता है कि गौ माता में सभी देवी-देवताओं का वास है, इसलिए उनकी पूजा की जाती है. गाय वैसे तो शाकाहारी जानवर है जो चारा और अनाज खाकर अपना पेट भरती है, ऐसे में कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है कि गाय कभी मांसाहारी भी हो सकती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर गाय से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. वीडियो में रस्सी से बंधी एक गाय मुर्गी (Chicken) को जबड़े में दबोचकर उसे जिंदा चबाती हुई नजर आ रही है. इस नजारे को देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं.
हैरान करने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @discoverwildpaws नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मैं अभी भी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहा हूं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- क्या गाय ने सच में मुर्गी को जिंदा खा लिया, जबकि दूसरे ने लिखा है- कभी-कभी गायें और घोड़े मुर्गियों व सांपों को जिंदा चबा जाते हैं. यह बेहद दुर्लभ मामला है. यह भी पढ़ें: Viral Video: तबेले में खूंटे से बंधी गाय के पास जा पहुंचा खतरनाक तेंदुआ, फिर जो हुआ… देखकर हैरान हो जाएंगे आप
मुर्गी को जिंदा निगल गई गाय
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय रस्सी से बंधी हुई है और उसके आसपास कई मुर्गियां घूम रही हैं. शुरुआत में देखने पर यह वीडियो बिल्कुल नॉर्मल लगता है, लेकिन अगले ही पल चौंकाने वाला नजारा दिखाई देने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रस्सी से बंधी गाय एक मुर्गी को जबड़े में दबोच लेती है और उसे जिंदा चबाने लगती है. शाकाहारी गाय के मांसाहारी अंदाज को देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.