Fact Check: कोरोना वायरस से बचने के लिए सिर्फ वेज खाना ही खाएं, क्या ICMR ने जारी की है ऐसी गाइडलाइंस?
फर्जी पोस्ट (Photo Credits: Twitter)

COVID-19 Fake Guidelines: बीते कुछ समय से केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है. कई बड़े शहरों में भी रोजाना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जम्मू व कश्मीर में भी प्रति दिन नए मामले बढ़ रहे हैं. जिसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने रोजाना नए मामलों में बढ़ोतरी वाले राज्यों को पत्र लिखकर महामारी के प्रसार पर रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने के लिए कहा है. इस बीच आईसीएमआर दिल्ली (ICMR Delhi) के नाम से एक फर्जी कोविड-19 गाइडलाइन वायरल हो रही है. जिमसें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कई एहतियाती उपायों का जिक्र किया गया है. Indian Oil Sold Out! क्या मोदी सरकार ने अडानी ग्रुप को बेच दिया इंडियन ऑयल? जानें पूरा सच

पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने इस झूठी कोरोना गाइडलाइन की पोल खोली है और बताया है कि आईसीएमआर दिल्ली की और से ऐसी कोई कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. फेक मैसेज में आईसीएमआर दिल्ली के हवाले से कहा गया है कि लोग कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए (1) दो साल तक विदेश की यात्रा नहीं करें, (2) एक साल तक बाहर का खाना न खाएं, (3) अनावश्यक विवाह या अन्य कार्यक्रमों में न जाएं, (4) कम से कम 1 साल तक भीड़ वाली जगह पर न जाएं, (5) पूरी तरह से सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करें, (6) जिस व्यक्ति को खांसी हो, उससे दूर रहें, (7) फेस मास्क हमेशा पहने रखें, (8) वर्तमान एक सप्ताह में बहुत सावधान रहें, (9) केवल शाकाहारी भोजन करें, (10) अपने आसपास किसी तरह की गंदगी न होने दें, (11) अनावश्यक यात्रा करने से बचें. हालांकि यह दिशानिर्देश पूरी तरह से फर्जी है.

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनने, हाथों को सैनेटाईज करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जाती है. भारत में पिछले कुछ दिनों में सक्रिय मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,50,055 के स्तर पर बनी हुई है. यह अब भारत के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.36 प्रतिशत है. अभी तक कुल 1,06,99,410 लोग घातक वायरस से उबर चुके हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान 9,695 मरीज ठीक हो गए और डिस्चार्ज हो गए. भारत की 97.22% प्रतिशत की कुल सुधार दर दुनिया में सबसे ज्यादा है. वहीं, बीते एक दिन में 83 नई मौतों के साथ अब तक कुल 1,56,385 कोरोना संक्रमित जान गंवा चुके है.

Fact check

Fact Check: कोरोना वायरस से बचने के लिए सिर्फ वेज खाना ही खाएं, क्या ICMR ने जारी की है ऐसी गाइडलाइंस?
Claim :

आईसीएमआर ने अपनी गाइडलाइन में कोरोना वायरस से बचने के लिए सिर्फ वेज खाना खाने की सलाह दी है.

Conclusion :

आईसीएमआर ने ऐसी कोई गाइडलाइन जारी ही नहीं की है.

Full of Trash
Clean