जमीन से सैकड़ों फीट ऊंचाई पर हवा में पिकनिक मनाता दिखा कपल, लटकते हुए मेज पर खाने का उठाया लुत्फ (Watch Viral Video)
हवा में पिकनिक एन्जॉय करता कपल (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: वैसे तो कपल्स (Couples) डिनर डेट (Dinner Date) या फिर लंच डेट (Lunch Date) एन्जॉय करने के लिए किसी शानदार रेस्टोरेंट में जाते हैं, लेकिन क्या आपने किसी को जमीन से सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर झूलते हुए टेबल पर पिकनिक (Picnic) मनाते और भोजन का लुत्फ उठाते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही रोमांचक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कपल जमीन से करीब 300 फीट ऊपर हवा में लटकी हुई मेज पर खाना खा रहा है और उसके बगल से नीचे की तरफ एक विशाल झरना बह रहा है. ब्राजील में एक अमेरिकी कपल का यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

इस वीडियो को क्रिस्टियाना हर्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो अपने रैपर बॉयफ्रेंड ऑनप्वाइंटलाइकऑप के साथ हवा में तार से लटकी हुई मेज पर खाना खाते हुए दिख रही हैं. हैरतअंगेज एंगल से लिए इस वीडियो को देख किसी के भी होश उड़ सकते हैं. यह भी पढ़ें: शराब पीकर भक्तों को आशीर्वाद देते हैं दारू वाले बाबा, भीड़ में कर दी ऐसी हरकत कि Viral Video देख गुस्साए लोग

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Christianna Hurt (@christiannahurt)

वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन से सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर कास्काटा दा सेपल्टुरा के लुभावने दृश्यों का आनंद लेते हुए कपल वाइन और खाने का लुत्फ उठा रहा है. डेली मेल के अनुसार, साइट पर पहुंचने पर कपल को सबसे पहले हार्नेस बांधा गया और फिर पिकनिक टेबल पर बैठाया गया, जिसे जिपलाइन के किनारे लुढ़का दिया, फिर वो बीच हवा में भोजन का आनंद लेते नजर आए. इस अनुभव को बुक करने वाले लोगों को सस्पेंडेड टेबल पर 10 मिनट मिलते हैं. पैकेज में अलग-अलग चीजें शामिल हैं, जिसकी कीमत करीब 37,000 रुपए यानी $450 बताई जा रही है.