VIDEO: कपल ने 30 हजार फीट ऊंपर हवा में रचाई अनोखी शादी, तस्वीरें हुई वायरल
कपल (Photo Credit : Twitter

Wedding in the Plane: एक कपल को अपनी शादी हवा में (Couple Married in Flight ) रचानी पड़ी. उनके इस खास मौके के गवाह वो लोग बने, जिन्हें वे जानते भी नहीं थे. इस हवा-हवाई शादी (Wedding in the Air) की तस्वीरें पूरी दुनिया में वायरल हो रही है. Viral Video: अपनी मां को दुल्हन बने देखकर बेटे ने दौड़कर लगाया गले, मनमोहक वीडियो वायरल

अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर में रहने वाले पाम पैटरसन (Pam Patterson) और जेरेमी साल्डा (Jeremy Salda) की शादी लास वेगास में होनी थी. दूल्हा-दुल्हन शादी के लिए तैयार होकर जा रहे थे, लेकिन अचानक उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई. उन्हें जल्दबाज़ी में एक दूसरी फ्लाइट लेकर वेन्यू पर जाना था. मगर अचानक कपल ने वेन्यू पर पहुंचने से पहले 30 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ती हुई प्लेन में ही शादी कर ली. हालांकि इससे पहले उन्होंने प्लेन के पायलट से इज़ाजत भी ली.

पाम पैटरसन और जेरेमी साल्डा शादी टालने की सोच रहे थे, तभी उनकी मुलाकात क्रिस नाम के व्यक्ति से हुई. क्रिस ने कपल से कहा कि वो उनकी शादी करवा सकता है. सभी ने फटाफट साउथवेस्ट एयरलाइंस में लास वेगास के लिए तीन टिकट बुक कर दी. जब पाम और जेरेमा फ्लाइट में चढ़े तो पायलट को ये पूरा मामला बताना पड़ा.

दूल्हे पाम पैटरसन ने पायलट से अपनी पूरी कहानी बताई और जहाज में ही शादी करने की बात कही. पायलट ने इस आइडिया पर हामी भरी और क्रू मेंबर्स ने शादी की तैयारी में मदद की. इसके बाद हवा में उड़ते हुए कपल ने शादी रचा ली. साउथवेस्ट एयरलाइंस ने इस अनोखी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब वायरल हो चुकी हैं. इस पोस्ट को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हज़ारों लोगों ने उन्हें शीदी की मुबारकबाद दी है.