नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) ने विश्व को अपने गिरफ्त में ले लिया है. हर दिन इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं और कई लोगों की जान भी जा रही है. इससे बचने के लिए कई देश लॉकडाउन हो गए हैं. भारत, चीन, फ्रांस, इटली, न्यूजीलैंड, पोलैंड और यूके पूरी तरह से लॉकडाउन हैं. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले 600 से ऊपर पहुंच गए हैं और इससे 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है.कई देशों से कोरोना वायरस के कई मामले आ रहे हैं और इसे 20 हज़ार से ज्यादा जानें भी जा चुकी हैं. इस तनाव के माहौल में कई टीनएजर्स #CoronavirusChallenge में हिस्सा ले रहे हैं. इस चैलेंज में लोग टॉयलेट सीट, स्कूटर, कार के हैंडल जीभ से चाटते हुए वीडियो बना रहे हैं. ऐसे में एक रिपोर्ट की मानें तो इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए कैलिफोर्निया के एक टिक टॉक यूज़र (TikTok) ने टॉयलेट सीट चाटते हुए वीडियो बनाया था. अब वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टॉलेट सीट चाटते हुए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
यह कोरोना वायरस चैलेंज पिछले हफ्ते वायरल हुआ था, जब एक लड़की फ्लाइट में टॉयलेट सीट चाटती नज़र आई थी. इसके बाद इस महामारी के बीच कई लोग इस चैलेंज में हिस्सा लेने लगे. यह ट्रेंड टिक टॉक पर ज्यादा पॉपुलर हुआ, जहां लोग टॉयलेट सीट के अलावा राशन की दुकानों पर भी सामान चाटते नज़र आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Fact Check: इटली में COVID-19 के कहर के बीच चर्च पर दिखा डरावना पक्षी, जानिए क्या है इस फेक वायरल वीडियो की सच्चाई
कैलिफोर्निया के उस शख्स के सोशल मीडिया हैंडल का नाम GayShawnMendes है. उसने टॉयलेट सीट चाटते हुए अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा- '' मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है. '' टिक टॉक यूज़र ने ट्वीट भी किया था, जिसके बाद से अकाउंट सस्पेंड हो गया है. हालांकि यह साफ नहीं है कि उसके स्टंट की वजह से ही उसे कोरोना वायरस हुआ है.
देखें तस्वीरें...
A kid who licked toilets as part of the #CoronaVirusChallenge says he's now in the hospital with coronavirus. @gayshawnmendes was also just suspended from twitter pic.twitter.com/lfG2NBlTrs
— Pardes Seleh (@PardesSeleh) March 23, 2020
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस चैलेंज को बेतुका बताया है. जहां एक ओर कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहने और साफ-सफाई का विशेष इंतज़ाम रखने की सलाह दी जा रही है, वहीं ऐसे स्टंट कर के लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं.