Coronavirus Lockdown: बिल्डिंग के स्विमिंग पूल में Pool Party करते दिखे बंदर, एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो, आप भी देखें
बंदरों की पूल पार्टी का वायरल वीडियो (Photo Credits: Instagram/TiscaOfficial)

Coronavirus Lockdown: दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) कोहराम मचा रहा है, इसके रोकथाम के लिए कई देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) का रास्ता अपनाया है. भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन है और आज लॉकडाउन का 18वां दिन है. बीते 25 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया था, जिसके बाद से अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद कर दिया गया. लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते सड़कों और गलियों में दिन में भी सन्नाटा नजर आ रहा है. कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में लोगों ने खुद को घरों में क्वारेंटाइन (Quarantine) कर लिया है.

इस बीच सड़कों और गलियों में लोगों की आवाजाही न होते देख जंगली जानवर, पशु और पक्षी रिहायशी इलाकों (Residential Area) का रूख करने लगे हैं. खासकर बंदरों का झुंड खाने की तलाश में रियायशी इलाकों में दाखिल होने लगा है. बॉलीवुड अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बंदरों का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें बंदर (Monkeys) लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए रिहायशी इलाके की बिल्डिंग में स्थित स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में पूल पार्टी (Pool Party) करते नजर आ रहे हैं. हालांकि यह वीडियो किस जगह की है इसका पता नहीं चल पाया है.

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tisca Chopra (@tiscaofficial) on

इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे कुछ बंदर बिल्डिंग पर चढ़े हुए हैं, वीडियो की शुरुआत में दो बंदर बिल्डिंग की खिड़की और बालकनी पर नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक बंदर डाइव मारते हुए स्वीमिंग पूल में कूदता है. फिर स्विमिंग करते हुए एक छोर से दूसरी छोर तक जाता है. वीडियो के आखिर में दो बंदर स्विमिंग पूल में स्विमिंग करते हुए पूल पार्टी का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जंग: हैंड वॉश करते Raccoon का वीडियो हुआ वायरल, यूजर बोले इंसानों से ज्यादा स्मार्ट है यह जानवर, आप भी देखें

गौरतलब है कि इससे पहले भी लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने की खबरें सामने आ चुकी हैं. दरअसल, लॉकडाउन के चलते इन जानवरों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में ये जानवर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों की तरफ आ रहे हैं.