Fight Against Coronavirus: महामारी बनकर दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirsu) संक्रमण से बचने के लिए हैंड वॉश (Hand Wash), हैंड सैनिटाइजिंग (Hand Sanitizing), सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing), मास्क (Mask) इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका है. अभी तक करोनो वायरस की कोई कारगर वैक्सिन नहीं बन पाई है, लिहाजा इससे बचने के लिए लोगों को हैंड सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी कोरोना वायरस संक्रमण को दूर रखने के लिए बीस सेकेंड तक हाथ धोने के सही तरीके के बारे में बताए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक कमाल का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक रैकून (Raccoon) (एक प्रकार का जानवर) हैंड वॉश करता दिखाई दे रहा है.
भारतीय वन सेवा (आईएफएस) (Indian Forest Services- IFS) अधिकारी परवीन कासवान (Parveen Kaswan ) ने रैकून (Raccoon) का यह वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन लिखा है- हर किसी को अपने हाथ सावधानी से साफ करने चाहिए. रैकून द्वारा दूसरा डेमो... इस टिकटॉक वीडियो (TickTok) को ध्यान से देंखें.
देखें वीडियो-
Everybody must wash their hands carefully. Second Demo by the Raccoon🦝 . Watch carefully. TikTok video. pic.twitter.com/JJpzfU7YDB
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 10, 2020
करीब 15 सेकेंड के इस वीडियो में एक रैकून अपने हाथों को अच्छी तरह से धोते हुए नजर आ रहा है. यह जानवर पहले अपने हाथों को पानी से भरे बर्तन में डालता है, इसके बाद अपने हाथों में पर्याप्त मात्रा में साबुन लगाता है और हाथों को अच्छी तरह से रगड़ता है. आखिर में वो अपने हाथों को फिर से पानी से धोता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और यूजर्स ने रैकून को इंसानों से ज्यादा स्मार्ट बताया है. चलिए एक नजर डालते हैं ट्विटर रिएक्शन पर... यह भी पढ़ें: Coronavirus: अमूल ने COVID-19 पीड़ितों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को दिया धन्यवाद, उनके सम्मान में बनाया ये खास डूडल
इंसानों से ज्यादा स्मार्ट-
Smarter than humans!!
— Tanya Tyagi (@tanyatyagii) April 10, 2020
कितना समझदार-
So sensible and caring❤️🥰🥰
— Hemannti Goswami (@GoswamiHemannti) April 10, 2020
प्रकृति हमें बहुत कुछ सिखाती है
So cute ! Appropriate to current scenario! Nature teaches us lot.... it’s just we who if ignore!
— CJoshi (@Chintanjoshi13C) April 10, 2020
गौरतलब है कि शेयर करने के बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हो भी क्यों न? इस बेजुबान जानवर ने लोगों की कितनी अच्छी तरह से समझा दिया है कि अगर कोरोना वायरस से बचना है तो अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें.