कोरोना वायरस से जंग: हैंड वॉश करते Raccoon का वीडियो हुआ वायरल, यूजर बोले इंसानों से ज्यादा स्मार्ट है यह जानवर, आप भी देखें
हैंड वॉश करते रैकून का वीडियो हुआ वायरल (Photo Credits: Twitter)

Fight Against Coronavirus: महामारी बनकर दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirsu) संक्रमण से बचने के लिए हैंड वॉश (Hand Wash), हैंड सैनिटाइजिंग (Hand Sanitizing), सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing), मास्क (Mask) इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका है. अभी तक करोनो वायरस की कोई कारगर वैक्सिन नहीं बन पाई है, लिहाजा इससे बचने के लिए लोगों को हैंड सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी कोरोना वायरस संक्रमण को दूर रखने के लिए बीस सेकेंड तक हाथ धोने के सही तरीके के बारे में बताए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक कमाल का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक रैकून (Raccoon) (एक प्रकार का जानवर) हैंड वॉश करता दिखाई दे रहा है.

भारतीय वन सेवा (आईएफएस) (Indian Forest Services- IFS) अधिकारी परवीन कासवान (Parveen Kaswan ) ने रैकून (Raccoon) का यह वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन लिखा है- हर किसी को अपने हाथ सावधानी से साफ करने चाहिए. रैकून द्वारा दूसरा डेमो... इस टिकटॉक वीडियो (TickTok) को ध्यान से देंखें.

देखें वीडियो-

करीब 15 सेकेंड के इस वीडियो में एक रैकून अपने हाथों को अच्छी तरह से धोते हुए नजर आ रहा है. यह जानवर पहले अपने हाथों को पानी से भरे बर्तन में डालता है, इसके बाद अपने हाथों में पर्याप्त मात्रा में साबुन लगाता है और हाथों को अच्छी तरह से रगड़ता है. आखिर में वो अपने हाथों को फिर से पानी से धोता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और यूजर्स ने रैकून को इंसानों से ज्यादा स्मार्ट बताया है. चलिए एक नजर डालते हैं ट्विटर रिएक्शन पर... यह भी पढ़ें: Coronavirus: अमूल ने COVID-19 पीड़ितों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को दिया धन्यवाद, उनके सम्मान में बनाया ये खास डूडल

इंसानों से ज्यादा स्मार्ट-

कितना समझदार-

प्रकृति हमें बहुत कुछ सिखाती है

गौरतलब है कि शेयर करने के बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हो भी क्यों न? इस बेजुबान जानवर ने लोगों की कितनी अच्छी तरह से समझा दिया है कि अगर कोरोना वायरस से बचना है तो अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें.