Coronavirus: अमेरिका में क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों तक Wine पहुंचा रहा है कुत्ता, तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आप भी देखें
लोगों तक शराब पहुंचाने वाला कुत्ता (Photo Credits: Facebook/Stone House Urban Winery)

Coronavirus Outbreak: दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से कोहराम मचा हुआ है, जिससे निपटना विश्व के सभी देशों के लिए बड़ी चुनौती के समान है. इटली की तरह अमेरिका में भी कोविड-19 (COVID-19) मौत का तांडव मचा रहा है और यहां मरने वालों की तादात में तेजी से बढोत्तरी हो रही है. हालांकि इस संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने खुद को क्वारेंटाइन (Quarantine) किया है और सभी जरूरी ऐहतियात बरते जा रहे हैं. इस बीच यूएसए के मैरीलैंड में एक वाइनरी शॉप (Winery Shop) ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के सभी नियमों का पालन करते हुए ग्राहकों तक शराब पहुंचाने का एक नया और गजब का तरीका ढूंढ निकाला है.

यहां एक 11 वर्षीय सोडा (Soda) नाम का एक कुत्ता क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों तक वाइन पहुंचाने में वाइनरी शॉप की मदद कर रहा है. कुत्ते के जरिए ग्राहकों तक वाइन पहुंचाने के इस नायाब तरीके के जरिए स्टोन अर्बन वाइनरी के मालिक लोगों तक सहजता से शराब पहुंचा पा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन भी कर रहे हैं. स्टोन अर्बन वाइनरी (Stone Urban Winery) ने अपने फेसबुक पेज पर लोगों तक वाइन पहुंचा रहे सोडा डॉग (Soda Dog) की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.

देखें वीडियो-

देखें तस्वीरें-

सोडा की पीठ पर एक कस्टमाइज कपड़ा बंधा हुआ है, जिसमें एक ही समय में दो वाइन की बोतलें रखी जा सकती हैं. वो अपनी पीठ पर बंधे इस कस्टमाइज कपड़े में वाइन की बोतल ले जाता है और ग्राहकों तक पहुंचाता है. कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए लोगों तक शराब पहुंचाने की यह तरकीब वाकई काबिले तारीफ है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: 'ओ कोरोना कभी मत आना' मीम्स के जरिए मुंबई पुलिस कर रही लोगों को COVID-19 के प्रति जागरूक, देखें तस्वीर

गौरतलब है कि समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा कि अमेरिका में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से दो हजार लोगों की मौत हुई है, जिससे यहां जान गंवाने वालों का आंकड़ा 14,739 के पार पहुंच गया है. वहीं इस महामारी से अब तक 4 लाख 29 हजार से ज्यादा अमेरिकी संक्रमित हो चुके हैं.