तिब्बत सीमा पर तैनात पुलिस कॉन्सटेबल ने गाया 'तेरी मिट्टी में मिल जांवां' गाना, हुआ वायरल, देखें वीडियो
कॉन्सटेबल अर्जुन खेरियाल, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर)

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का गाना 'तेरी मिट्टी में मिल जांवां' हर इंसान की जुबान पर है. ये गाना सिर्फ आम इंसान नहीं बल्कि देश की सीमा पर तैनात सैनिक और पुलिस बल दोनों को बहुत भा रहा है. इस गाने को भारत तिब्बत सीमा पर तैनात पुलिस बल के कॉन्सटेबल अर्जुन खेरियाल ने गाया है. गाने में भारत की मिट्टी के लिए अर्जुन खेरियाल का दर्द साफ दिखाई दे रहा है. 4. मिनट 21 सेकेंड के वीडियो में अर्जुन ने गाने को शानदार आवाज दी है. इस गाने को सोशल मीडिया पर लोग बहुत ही तेजी से लाइक कर रहे हैं. इस गाने को लोग फिल्म के ओरिजिनल गाने से भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ये गाना अर्जुन खेरियाल ने देश के वीरों को डेडीकेट किया है जो बर्फ में बॉर्डर पर तैनात होते हैं. इस गाने को आईटीबीपी के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. आइए आपको दिखाते हैं वो गाना

इस गाने को 28 मई को ट्विटर पर शेयर किया गया जिसके बाद से इस गाने को हजारों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं. आइये आपको दिखाते हैं इस गाने पर कुछ लोगों के कमेंट्स और रिएक्शन.

यह भी पढ़ें: BSF जवान ने गाया ऐसा गाना, जिसे सुनकर छलक जाएंगे आपके आंखों से आंसू, देखें video

केसरी फिल्म के इस गाने का ओरिजनल वर्जन सिंगर बी प्राक ने गाया है. जोकि एक पंजाबी सिंगर हैं  उनका ये पहला हिंदी गाना है. वहीं इसके बोल मनोज मुन्ताशिर ने लिखे हैं.