पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अजगर को खाने के बाद बाघ की हालत हुई खराब, बेचैन होकर उल्टी करता दिखा शिकारी जानवर (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिकारी बाघ अजगर का शिकार करने के बाद उसे अपना आहार बना लेता है, लेकिन अजगर को खाने के बाद उसकी हालत खराब हो जाती है और बेचैनी की हालत में वो उल्टी करने लगता है.
Pilibhit Tiger Reserve Viral Video: जंगल में रहने वाले तमाम जानवरों में शेर की तरह ही बाघ को खतरनाक शिकारी माना जाता है, जो अपने शिकार को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतारता है. शिकार से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जो हैरान करने वाले होते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) से एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिकारी बाघ (Tiger) अजगर (Python) का शिकार करने के बाद उसे अपना आहार बना लेता है, लेकिन अजगर को खाने के बाद उसकी हालत खराब हो जाती है और बेचैनी की हालत में वो उल्टी करने लगता है.
इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- पीलीभीत में अजगर को खाने के बाद बाघ असहज, उल्टी करता दिखा, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अजगर खाने से बाघ की हालत बिगड़ी. उल्टी करने के बाद बाघ दिखा बेचैन, वीडियो हुआ वायरल, कर्मचारियों ने निगरानी के लिए लगाए कैमरे. पीटीआर के पर्यटन क्षेत्र की पक्की पटरी पर दिखा दृश्य. यह भी पढ़ें: Viral Video: शिकारी बाघ ने दबोच ली जंगली सूअर की गर्दन, कुछ ही देर में बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट
अजगर को खाने के बाद हुई बाघ की हालत खराब
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पक्की पटरी पर एक बाघ चहलकदमी करते हुए अजगर के पास पहुंचता है. बाघ उस अजगर को अपना शिकार बनाने के बाद उसे खा लेता है, लेकिन अजगर को खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ जाती है, जिससे वो बेचैन हो उठता है. बाघ बेचैनी की हालत में उल्टी करने लगता है और यह नजारा लोगों को हैरान कर रहा है.