नई दिल्ली: आज के दौर में एक छोटी सी गलती आपको शर्मिंदा कर सकती है. टेक्नोलॉजी के दौर में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि कभी-कभी लोग ऐसी हरकत कर बैठते हैं जिससे बाद में उन्हें शर्मसार होना पड़ जाता है. ऐसा ही एक वाकया हुआ कोयंबटूर में जहां एक शख्स बल्ब चुराने के लिए क्या-क्या नहीं करता है. यह अजीबोगरीब घटना कोयंबटूर में घटी है और चोरी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो आज तेजी से वायरल जरूर हो रहा है, लेकिन चोरी की यह पूरी घटना 23 जून की तड़के करीब 5 बजे की है.
वीडियो में आप देखेंगे की एक शख्स सड़क किनारे किसी दुकान के पास खड़ा होकर एक्सरसाइज कर रहा है, लेकिन उसकी नजर बार-बार तार से लटके सीएफएल और बल्ब पर भी लगी रही. इस दौरान सड़क पर गाड़ियों का आना-जाना भी जारी रहा.
यह शख्स ये चीज भूल जाता है कि दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वह सीएफएल चुराने की फिराक में है. एक-दो बार एक्सरसाइज करने के बाद वह बल्ब की ओर देख रहा है. वह जब भी बल्ब चुराने के लिए आगे बढ़ता तभी कोई न कोई कार वहां से गुजर रही होती, इस कारण उसे कामयाबी नहीं मिल रही थी.
यह शख्स एक्सरसाइज करते-करते जिस जगह सीएफएल और बल्ब टंगा था वहां पर पहुंच गया. इस बीच कुछ देर के लिए कोई गाड़ी उधर से नहीं गुजरी और इसका फायदा उठाते हुए उसने वहां लगे सीएफएल को निकाल लिया और उसे अपनी जेब में रख लिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.













QuickLY