चीन: क्रेडिट कार्ड का बिल भरने और नए फोन के लिए मां ने बेचे जुड़वा बच्चे, हुई गिरफ्तार
चीन की महिला ने अपने जुड़वा बच्चों को बेचा, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

चीन: एक 20 वर्षीय महिला ने क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए अपने जुड़वा बेटों को बेच दिया. महिला ने बच्चों को £7,400 में बेच दिया. ये बच्चे सिर्फ दो सप्ताह के थे, महिला ने बच्चों को एक ऐसे परिवार को बेच दिया जो पूर्वी चीन में उससे 700 किलोमीटर दूर रहते हैं. महिला ने इन पैसों से अपने लिए एक नया फोन ख़रीदा. पुलिस ने महिला और उसके पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बच्चों को हिरासत में लेकर उनके उन्हें उनके दादा- दादी को सौंप दिया है. झेजियांग प्रांत के सिक्सी में शुक्रवार को पुलिस द्वारा चौंकाने वाला मामला सामने आया. आरोपी महिला जिसका नाम मा (Ma) है, उसने सितंबर में जुड़वा बेटों को जन्म दिया था. ये बच्चे प्रीमेच्योर थे इसलिए इन्हें इनक्यूबेटरों में रखा गया था.

महिला के पार्टनर का नाम Wu है, वो बच्चों की देखभाल नहीं करता था और महिला के माता पिता ने भी उसकी मदद करने से मना कर दिया. जिसके बाद महिला ने अपने बच्चों को बेचने का फैसला किया. उसने अपने एक बच्चे को 45,000 पाउंड (£ 5,100) में और दूसरे को 20,000 डॉलर (£ 2,271) में बेच दिया. इन पैसों से महिला ने अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरा और एक नया मोबाइल फोन खरीदा. पुलिस ने बताया कि महिला का पार्टनर सामने तब आया, जब उसे पता चला कि बच्चों को बेच दिया गया है, तो वो महिला से बेचे हुए पैसों में से कुछ हिस्सा लेने आया था, ताकि वो अपने जुए का कर्ज भर सके. सिक्सी पुलिस को जुलाई महीने इस मामले की खबर मिली, जिसके बाद उन्होंने  दोनों बच्चों के बारे में पता लगाने के लिए दो टीम बनाई. एक टीम अनहुई प्रांत गई और दूसरी शेडोंग प्रांत गई.

दोनों बच्चों को पुलिस ने जब्त कर लिया और दोनों परिवारों को मामले की गंभीरता के बारे में समझाया. बच्चों को उनके दादा दादी के पास देखभाल के लिए दिया गया है. मा और वू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चीन में चाइल्ड ट्रैफिकिंग में दोषी पाए जानेवाले को 10 साल तक की जेल हो सकती है. तस्करी के बच्चे खरीदने वाले परिवार को भी सजा का प्रावधान है.