छत पर बैठा था प्यासा कबूतर, बच्चे ने ऐसे जुगाड़ लगाकर पिलाया पक्षी को पानी (Watch Viral Video)
लड़के ने प्यासे कबूतर को पिलाया पानी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: इंटरनेट के इस आधुनिक दौर में सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों का दिल खुश हो जाता है. एक ओर जहां लोग इतने ज्यादा व्यस्त हैं कि उन्हें किसी भी चीज के लिए फुर्सत नहीं मिलती है तो वहीं कई लोग अपनी व्यस्तता के बीच भी किसी की मदद के लिए वक्त निकाल लेते हैं. इस बीच एक बहुत ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा प्यासे कबूतर (Pigeon) को पानी पिला रहा है. जैसे ही यह वीडियो सामने आया, लोग बच्चे की जमकर सराहना करने लगे. आप भी इस वीडियो को देखकर बच्चे की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.

वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण अंगुसामी ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दयालु बनें. खासतौर पर तब जब लोग आपको नहीं देख रहे हों. 12 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 46.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 132 लोगों ने रीट्वीट और 1,192 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: लकड़ी के पटरे पर चढ़कर अटखेलियां करते दिखे बकरी के बच्चे, वायरल वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का घर की खिड़की पर बनी बालकनी के भीतर बैठा हुआ है और वहीं थोड़ी दूरी पर छत पर एक प्यासा कबूतर बैठा है. बच्चा कबूतर को कड़छी से पानी पिलाने की कोशिश कर रहा है. प्यासे कबूतर तक पानी पहुंचाने के लिए बच्चा कड़छी को उस तक पहुंचाता है, जिसके बाद कबूतर उससे पानी पीकर अपनी प्यास बुझाता है. इस वीडियो पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- यह कितना शानदार है, जबकि एक अन्य यूजर ने इसे खूबसूरत मिसाल बताया है.