Clash Between 2 Women in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर से यात्रियों के बीच सीट को लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दो महिलाओं के बीच सीट को लेकर हुए विवाद ने हाथापाई का रूप ले लिया, जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.
वायरल हो रहे वीडियो में दो महिलाओं को एक-दूसरे पर गुस्से में चिल्लाते हुए और धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है. आसपास के यात्री दोनों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन महिलाएं एक-दूसरे को नहीं सुन रही हैं. वीडियो में आगे दिख रहा है कि एक महिला दूसरी महिला के बाल खींचने लगती है, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो जाती है.
देखिए: दिल्ली मेट्रो मे दो महिलाओं के बीच हुई भिड़ंत एक दुसरे पर छोड़े हाथ #DelhiNews #Metro pic.twitter.com/xcU3Mqfh0J
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) January 21, 2024
यह घटना किस लाइन पर और कब हुई, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह का व्यवहार शर्मनाक है.
यह पहली बार नहीं है कि दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर यात्रियों के बीच विवाद हुआ है. पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. सितंबर 2023 में, दो पुरुषों के बीच सीट को लेकर हुए विवाद का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया था. अगस्त 2023 में, एक महिला यात्री ने एक बुजुर्ग महिला को सीट नहीं देने पर धक्का-मुक्की कर दी थी.