Viral Video: अपने जिगर के टुकड़ों को बचाने के लिए खतरनाक अजगर से भिड़ गई बिल्ली, मां की बहादुरी का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक बिल्ली की बहादुरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बच्चों को बचाने के लिए खतरनाक अजगर से भिड़ जाती है.

अजगर से भिड़ी बिल्ली (Photo Credits: X)

Cat vs Python Viral Video: दुनिया की हर मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए खुद को दांव पर लगाने को तैयार रहती है, क्योंकि मां से ज्यादा उसके बच्चे को कोई और प्यार नहीं कर सकता है, इसलिए मां को ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अक्सर माता की ममता के उदाहरण पेश करने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. मां की ममता अपने बच्चे के लिए अनमोल होती है और यह बात सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, बल्कि जानवरों पर भी लागू होती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक बिल्ली (Cat) की बहादुरी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो अपने बच्चों को बचाने के लिए खतरनाक अजगर (Python) से भिड़ जाती है.

इस वीडियो को @rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- औसत बिल्ली की प्रतिक्रिया का समय लगभग 20-70 मिलीसेकेंड है, जो औसत सांप के प्रतिक्रिया समय (44-70 एमएस) से तेज है. औसत मानव प्रतिक्रिया लगभग 250 एमएस है. इस बिल्ली को अजगर के हमले से बिल्ली के बच्चों की रक्षा करते हुए देखें. यह भी पढ़ें: Viral Video: बिना बताए घूमने निकले बच्चे की मां बिल्ली ने की तबीयत से पिटाई, फिर मुंह में दबाकर ले गई घर

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खतरनाक अजगर बिल्ली के पास पहुंचता है. वो बिल्ली के बच्चों का शिकार करने के इरादे से हमला करता है, लेकिन इससे पहले कि सांप बिल्ली के बच्चों तक पहुंच पाता, उनकी मां सामने आ जाती है. मां बिल्ली अपने बच्चो को बचाने के लिए सांप से भिड़ जाती है और उस पर हमलावर होती है. हालांकि वीडियो को देखकर यह साफ नहीं हो पाया कि दोनों की लड़ाई का क्या अंजाम हुआ होगा, लेकिन हर कोई मां की बहादुरी को सलाम कर रहा है.

Share Now

\