Instagram Star: एक बिल्ली (A Cat) इन दिनों अपने लुक्स (Looks) को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सुर्खियां बटोर रही है. उसका गुस्सैल और मुस्कान वाला चेहरा इंटरनेट यूजर्स को खासा पसंद आ रहा है. अपने लुक्स के कारण बारबरा (Cat Barbara) नाम की यह बिल्ली इंस्टाग्राम स्टार (Instagram Star) बन गई है. यह बिल्ली अपने अनोखे रूप के कारण इंस्टाग्राम पर प्रसिद्ध हो चुकी है और उसके 57,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. इस बिल्ली को इंटरनेट पर मशहूर करने का श्रेय साराह बोरोक (Sarah Borok) को जाता है. इस बिल्ली के मालिक ने उसके गुस्सैल चेहरे को देखते हुए उसे ग्रंपी बारबरा (Grumpy Barbara) नाम दिया है.
अपनी इस अनोखी बिल्ली के बारे में बात करते हुए उसकी मालकिन सारा कहती हैं कि बारबरा के स्वभाव में अक्सर उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं. स्थिति के अनुसार उसके स्वभाव में हेरफेर दिखाई देता है. वह किसी भी समय स्नेह के लिए तैयार रहती है. इसके अलावा अगर घर में कोई और प्रवेश करता है तो वह उन्हें मारने तक की धमकी देती है.
देखें तस्वीरें
View this post on Instagram
बिल्ली का गुस्सैल मिजाज
View this post on Instagram
बारबरा की एक और तस्वीर
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम स्टार बारबरा
View this post on Instagram
उसकी मालकिन का कहना है कि बारबरा भले ही चेहरे से काफी गुस्सैल और क्रूर दिखती है, लेकिन वह बहुत प्यारी है. साराह का कहना है कि शुरू में यह बिल्ली उस पर हमला करती थी, लेकिन अब उससे प्यार करने लगी है और उसके बिना सो नहीं पाती है. सारा का कहना है कि बारबरा रोज उसके साथ सोती है. यह भी पढ़ें: International Cat Day 2019: बिल्लियों के प्रति जागरूकता का दिन है अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस, जानिए इसका इतिहास और महत्व
हालांकि आज भी वो कई बार मूडी हो जाती है. सारा ने उसके अलग-अलग मू़ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. बताया जाता है कि यह बिल्ली कई बार गुस्से में नजर आती हैं तो कई बार यह अपनी मुस्कान से मालकिन का दिल जीत लेती है.