बिल्ली मौसी ने कुत्ते को मारा जोरदार थप्पड़, जानवर ने रिएक्शन को देख हंस पड़ेंगे आप (Watch Viral Video)
बिल्ली ने कुत्ते को मारा थप्पड़ (Photo Credits: X)

Cat and Dog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों (Wild Animals) से लेकर इंसानी बस्तियों में रहने वाले पालतू जानवरों (Pet Animals) तक से जुड़े मजेदार वीडियो अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. पालतू जानवरों की शरारतें देखने में काफी अच्छी लगती हैं. खासकर, अगर कुत्ता (Dog) और बिल्ली (Cat) एक साथ मिल जाएं तो समझ लीजिए कि आफत ही है. आपने भी कुत्ते और बिल्ली से जुड़े कई मजेदार वीडियो इंटरनेट पर देखे ही होंगे. इसी कडी में कुत्ते और बिल्ली से जुड़ा एक मजेदार वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें बिल्ली मौसी कुत्ते को एक जोरदार थप्पड़ मार देती है, जिसके बाद कुत्ते का रिएक्शन देखने लायक होता है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कुत्ते का चेहरा... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसे बार-बार देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें: बिल्ली के पंजा मारते ही फर्श पर गोल-गोल घूमने लगा कुत्ता, मजेदार वीडियो देख बन जाएगा दिन (Watch Viral Video)

बिल्ली ने कुत्ते को मारा थप्पड़

वीडियो में देखा जा सकता है कि बेडरूम की खिड़की के ऊपर एक बिल्ली बैठी हुई है, जबकि कुत्ता बिस्तर के किनारे बैठकर कुछ चबा रहा है. ऐसे में जब कुत्ता बिल्ली की तरफ अपना चेहरा घुमाता है तो बिल्ली उसे अपने पंजे से एक जोरदार थप्पड़ लगा देती है. थप्पड़ खाते ही कुत्ता चौंककर चबाना बंद कर देता है और एकदम स्तब्ध हो जाता है. कुत्ते के इस रिएक्शन को देख यूजर्स अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.