नई दिल्ली, 8 मार्च: पूरी दुनिया में सोमवार यानी आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 (International Women's Day 2021) की धूम मची हुई है. इसी कड़ी में महिला दिवस के शुभअवसर पर बर्गर किंग (Burger King) ने भी ट्वीट करते हुए महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन कंपनी के एक ट्वीट से सोशल मीडिया (Social Media) पर हंगामा मच गया है. फूड चेन चलाने वाली कंपनी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'औरतों की जगह किचन में.'
बर्गर किंग के इस ट्वीट के बाद से लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है. इस मामले में केएफसी (KFC) भी पीछे नहीं रही. केएफसी ने भी अपने तरीके से बर्गर किंग को आड़े हाथों लिया है. कंपनी ने हालांकि अपनी इस ट्वीट के बाद एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'हमारे किचन में सिर्फ 20 प्रतिशत शेफ ही महिलाएं हैं. यदि महिलाएं हमारे साथ जुड़ना चाहती हैं तो उनका स्वागत है. हम इस क्षेत्र में महिलाओं की संख्या बढ़ाकर लिंगानुपात को बदलना चाहते हैं. इसको लेकर हम एक अभियान पर हैं.'
Women belong in the kitchen.
— Burger King (@BurgerKingUK) March 8, 2021
If they want to, of course. Yet only 20% of chefs are women. We're on a mission to change the gender ratio in the restaurant industry by empowering female employees with the opportunity to pursue a culinary career. #IWD
— Burger King (@BurgerKingUK) March 8, 2021
इसके बावजूद भी जब यूजर्स कंपनी को ट्रोल करते रहे तो एक अन्य ट्वीट में बर्गर किंग द्वारा लिखा गया, 'हमें महिलाओं के लिए एक नया स्कॉलरशिप प्रोग्राम लॉन्च करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है. इससे बर्गर किंग की महिला कर्मचारियों को अपने सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी.'
वहीं बर्गर किंग के पहले ट्वीट पर दूसरी फूड चेन कंपनी केएफसी ने लिखा है, 'जब आपने यह ट्वीट किया उसके तत्काल बाद ही इसे डिलीट करने का सबसे सही समय था. लेकिन आपने ऐसा नहीं किया है तो दूसरा सबसे सही समय अब है.'