ब्रिटेन की महिला को अपने बाथरूम में मिला दुनिया का सबसे खतरनाक Boa Constrictor सांप, देखें डरावनी तस्वीरें
बाथरूम में मिला Boa Constrictor सांप, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक)

सांप का नाम सुनकर ही लोगों की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है और अगर किसी के घर से दुनिया का सबसे खतरनाक सांप निकले तो उसका हाल क्या होगा? ब्रिटेन की एक महिला के डर की आप कल्पना भी नहीं कर सकते, जिसने दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक सापों को अपने बाथरूम में देखा. बोआ कंस्ट्रक्टर (Boa Constrictor) सांप अपने शिकार को मारने के लिए जाना जाता है. महिला को बाथरूम के बाथटब में 8-फुट लंबा ये सांप दिखा. महिला ने सांप की तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया, जिसे देखकर सभी हैरान हैं.

यह घटना 30 दिसंबर, 2019 को हुई थी, लेकिन तस्वीरों को हाल ही में ऑनलाइन शेयर किया गया है. महिला ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में सांप बेसिन से लिपटा हुआ है और दूसरी तस्वीर में बाथटब में लेटा हुआ दिखाई दे रहा है. ये दोनों तस्वीरें काफी डरावनी हैं. सांप की तस्वीर देखने के बाद एक शख्स ने कमेंट किया इसे देखने के बाद रात में डरावने सपने आना शुरू हो जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार पड़ोसियों को भी जानकारी नहीं है कि आखिर ये सांप कहां से आया. पुलिस अधिकारियों ने सांप को सुरक्षित निकाल लिया और लोकल पेट रेस्क्यू फेसिलिटी में डाल दिया.

देखें तस्वीरें:

तस्वीरों को देखने के बाद बहुत से लोगों ने कमेंट्स के जरिए अपना डर व्यक्त किया और बताया कि ऐसे समय में वे कैसी प्रतिक्रिया देंगे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वो बाथरूम के सिंक से शान्ति से लिपटे हुए सांप के पास आसानी से पहुंच गए और उसे बड़ी ही आसानी से एक पानी के कंटेनर में निकालकर रख लिया.