Big jet tv Air India, 20 फरवरी: ब्रिटेन में इस समय Eunice तूफान का कहर देखने को मिल रहा है. वहां के हीथ्रो एयरपोर्ट पर तूफान के बीच विमानों की लैंडिंग करना बेहद मुश्किल है, लेकिन एअर इंडिया (Air India) ने इस चुनौती से सफलतापूर्वक पार पा लिया. विमान की सेफ लैडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है.
‘Big Jet TV’ नाम के यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) ने Air India के दोनों विमानों की लैंडिंग का सीधा प्रसारण किया. वीडियो में कॉमेंटेटर को कहते सुना जा सकता है, ”बहुत ही अनुभवी हैं ये भारतीय पायलट, जिसने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई.”
Air India ने अपने दोनों पायलटों की प्रशंसा की है. एयर इंडिया ने कहा, ”हमारे कुशल पायलटों ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर उस समय विमान की लैंडिंग कराई जब कई दूसरी एयरलाइंस रनवे पर नहीं उतर सकीं.”
हम लाए हैं तूफ़ान से विमान निकाल कर…
यूनीस तूफ़ान की वजह से जब कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई या डाइवर्ट कर दी गई उस बीच में एक भारतीय पायलट ने अपनी महारत का परिचय देते हुए लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर B787 यात्री विमान को कुछ इस तरह सुरक्षित उतारा 🙏
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) February 20, 2022
यूनीस तूफ़ान की वजह से जब कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई या डाइवर्ट कर दी गई उस बीच में एक भारतीय पायलट (Indian Pilot) ने अपनी महारत का परिचय देते हुए लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर B787 यात्री विमान को कुछ इस तरह सुरक्षित उतारा...देखिए वीडियो..
आपको बता दें कि इस तूफान के बीच भारत की एक नहीं बल्कि दो विमानों ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. एक विमान हैदराबाद से आने वाली AI147 थी, वहीं दूसरी गोवा से आई AI145 थी.