नई दिल्ली: अकासा एयर की एक फ्लाइट जो पुणे से दिल्ली आ रही थी, शुक्रवार को हवा में एक पक्षी से टकरा गई. इस घटना के बाद विमान की दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं आई है.
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना अकासा एयर की फ्लाइट QP 1607 के साथ हुई. उन्होंने कहा, "विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को उतार लिया गया." हालांकि, फ्लाइट में उस समय कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
यह विमान बोइंग 737 मैक्स 8 था. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, प्लेन शुक्रवार सुबह 10 बजे के कुछ देर बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा.
इंजीनियरिंग टीम कर रही है जांच
फिलहाल, इंजीनियरिंग टीम विमान की पूरी जांच कर रही है. प्रवक्ता ने बताया कि अच्छी तरह से जांच के बाद ही प्लेन को दोबारा उड़ान भरने की इजाजत दी जाएगी.
गोवा की फ्लाइट हुई लेट
इस घटना का असर अकासा एयर की दूसरी फ्लाइट पर भी पड़ा. जिस विमान से पक्षी टकराया था, उसे दिल्ली से गोवा के लिए अगली उड़ान भरनी थी. इस वजह से गोवा जाने वाली फ्लाइट में कुछ घंटों की देरी हुई और यात्रियों के लिए दूसरे विमान का इंतजाम करना पड़ा.













QuickLY