Viral Video: इन दिनों देशभर में शादियों का सीजन (Wedding Season) चल रहा है और कई जोड़े शादी के बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं. बेशक शादी का दिन हर कपल के लिए बेहद खास होता है, इसलिए हर कोई इस दिन को खास बनाने की कोशिश करता है. शादी को लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जाती हैं, ताकि दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) के लिए यह दिन उनकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन बन जाए. सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन दूल्हा-दुल्हन से जुड़े तमाम वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, इसी बीच एक मजेदार वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षिक कर रहा है, जिसमें जयमाला के दौरान दुल्हन भाव खाने लगती है, जिसे देख दूल्हे को गुस्सा आता है, फिर वो जो करता है, उसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.
इस वीडियो को @sanjayjourno नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ज्यादा भाव खाने के नुकसान... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 33.3k व्यूज मिल चुके हैं. इस नजारे को देख लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Bride Dance Blunder: हे प्रभु, हे हरिराम, ये क्या हुआ! डांस करते-करते धड़ाम से गिरी दुल्हन, हंसत-हंस कर लोटपोट हुए लोग, वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
ज्यादा भाव खाने के नुक़सान 😁😆 pic.twitter.com/Nq0467T6qe
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) February 16, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. उनके साथ कुछ मेहमान भी स्टेज पर मौजूद हैं. जयमाला के दौरान दुल्हन जब दूल्हे को माला पहनाती है तो वो आराम से पहन लेता है, लेकिन जब दूल्हा अपनी दुल्हन को माला पहनाता है तो वो नखरे दिखाने लगती है. दूल्हा फिर से माला पहनाने जाता है तो वो भाव खाते हुए पीछे हट जाती है, उसकी यह हरकत देख दूल्हा भड़क जाता है और उसे जोर से धक्का मार देता है, जिससे दुल्हन स्टेज पर गिर पड़ती है और दूल्हा गुस्से में वहां से चला जाता है.