Viral Video: देशभर में दीपोत्सव (Deepotsav) यानी दिवाली (Diwali) का त्योहार मनाया जा रहा है, जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दिवाली सेलिब्रेशन (Diwali Celebration) से जुड़े फोटोज और वीडियो भी लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही कई लोग दिवाली पर रील्स बनाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़का रस्सी बम और अनार से बने गहने पहनकर वीडियो बना रहा है. इन गहनों के साथ उसने व्हाइट कलर का लहंगा और चोली भी पहना है. लड़के के वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स कह रहे हैं कि बस एक माचिस की जरूरत है.
इंस्टाग्राम पर रवि सागर नाम के अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किया गया है. ये लड़का लड़की के गेटअप में अपने अधिकांश वीडियो अपलोड करता है. खास बात ये है कि वो कभी नॉर्मल गेटअप नहीं रखता, बल्कि वो एकदम निराले अंदाज में वीडियोज बनाकर अपलोड करता है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- माचिस सुलगा भी लो तो जरा और मजा आ जाए. दूसरे यूजर ने लिखा है- बस एक माचिस की जरूरत है. यह भी पढ़ें: Jethalal Happy Diwali Song: सोशल मीडिया पर छाया ‘तारक मेहता’ के जेठालाल का ‘हैप्पी दिवाली’ सॉन्ग, फ्री में डाउनलोड करके दीपावली पर अपनों के साथ करें शेयर
पटाखों से बने गहने पहनकर लड़के ने बनाई रील
View this post on Instagram
दिवाली पर लड़के ने बनाई धमाकेदार रील
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के ने सफेद रंग का शिमरी लहंगा और चोली पहना है, सिर पर मैचिंग दुपट्टा भी कैर किया है. इसके साथ ही उसने रस्सी बम, अनार और पटाखों से बनी ज्वैलरी पहनी है. उसने पटाखों से बनी माला, कंगन, मांगटीका, नथ, अंगूठी और झुमकों को पहनकर अपना श्रृंगार किया है. एक वीडियो में आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया फिल्म के गाने पर वो एक्ट कर रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में वो दीया लेकर कमाल के एक्सप्रेशन दे रहा है.