Ghost Rider Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में अधिकांश लोग लाइक्स और व्यूज पाने के चक्कर में कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. इतना ही नहीं खतरनाक स्टंट करने और वीडियोज बनाने के लिए लोग अपनी जान तक जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटते हैं. कई बार हमारी आंखों के सामने ऐसे वीडियोज भी आ जाते हैं, जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की होती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स सिर पर कंकाल (Skeleton) और शरीर पर आग लगाकर न सिर्फ घोस्ट राइडर (Ghost Rider) बनता है, बल्कि इसी अवतार में वो बाइक चलाकर हर किसी को हैरत में भी डाल देता है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @DamnThatsInter नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- सब लाइक्स और व्यूज का खेल है बाबू भइया, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- इस तरह से रात को बाइक कौन चलाता है वो भी खुद पर आग लगाकर. यह भी पढ़ें: Viral Video: 'मैं हूं पेड़ों की रानी, खत्म नहीं हुई मेरी कहानी': लड़की का खतरनाक स्टंट वायरल, लोगों ने बताया मौत का खेल
घोस्ट राइडर बनकर शख्स ने चलाई बाइक
A ghost rider 🔥 pic.twitter.com/lOrz7kOIe8
— DamnThatsInteresting (@DamnThatsInter) February 25, 2025
इसमें कोई दो राय नहीं है कि किसी भी स्टंट को परफॉर्म करने के लिए काफी प्रैक्टिस की जरूरत होती है, क्योंकि स्टंट के दौरान हुई जरा सी चूक जानलेवा भी साबित हो सकती है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कि तरह से एक शख्स हेलमेट की जगह कंकाल की खोपड़ी पहनकर और अपने शरीर पर आग लगाए बाइक राइड करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को इसके साथ चल रहे कार सवार ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.












QuickLY