एक दस साल का बच्चा दूषित बर्गर खाने के बाद न चल पाता था और न ही बात कर पाता था. खबरों के अनुसार जो बर्गर बच्चे ने खाया था वो लिडल (Lidl) से आर्डर किया गया था. शनिवार को 10 वर्षीय नोलन मोइत्ति (Nolan Moittie) की दिल की धड़कन रूकने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, वहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. जून 2011 में जब नोलन सिर्फ 23 महीने के थे तब वो दूषित बीफ वाला बर्गर खाने के बाद बीमार पर पड़ गए थे. बर्गर खाने की वजह से वो जिंदगी भर के लिए पैरालाइइज्ड हो गए और खाना भी बंद कर दिया. दूषित बर्गर खाने की वजह से बच्चा मानसिक रूप से डिसेबल भी हो गया था.
नोलन के वकील फ्लोरेंस रोल्ट (Florence Rault) का कहना है कि,' दूषित बर्गर खाने के बाद वो कई यातनाओं और पीड़ा से गुजरे और उसके साथ- साथ उसके मां बाप को भी बहुत तकलीफ सहनी पड़ी. डॉक्टर्स का कहना है कि, अगर वो जिन्दा रहता तो उसे जिंदगी भर किडनी संबंधी बीमारी का सामना करना पड़ता. लिडल रेस्टोरेंट के 78 वर्षीय मालिक Guy Lamorlette को इस मामले में तीन साल की सजा हुई, लेकिन ये सजा तब हुई थी जब नोलन जिंदा थे. अब वो नहीं रहे इसलिए केस फिर से चलेगा.
देखें वीडियो:
यही नहीं उन पर किसी भी प्रकार की इंडस्ट्रीयल और कॉमर्शियल एक्टिविटी करने की भी रोक लगाई गई है. उन्हें पीड़ित को हुए नुक्सान की भारपाई करने को भी कहा गया है. सुनवाई में रेस्टोरेंट के मालिक ने दूषित बीफ का जिम्मेदार अपने पूर्व क्वालिटी चेक मैनेजर लॉरेंट अपेरे पर लगाया है. नोलन अपने पहले ट्रायल के पहले ही दुनिया छोड़कर चले गए.