केक आने से पहले ही बुझ गया घर का चिराग, जन्मदिन पर 16 साल के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Representational Image | Pixabay

सूरत: गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक 16 साल के लड़के ने अपने जन्मदिन के दिन ही आत्महत्या कर ली. सबसे दुखद बात यह है कि उसने यह कदम तब उठाया जब उसके माता-पिता शाम को जन्मदिन मनाने के लिए केक खरीदने बाज़ार गए थे.

यह घटना सूरत के भेस्तान इलाके की है. मृतक लड़के का नाम आशुतोष प्रधान था और वह 9वीं कक्षा में पढ़ता था. गुरुवार को उसका 16वां जन्मदिन था. सुबह से ही उसे दोस्तों और रिश्तेदारों से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही थीं.

शाम को जन्मदिन का केक काटकर सेलिब्रेशन करने की तैयारी थी. इसके लिए उसके माता-पिता बाज़ार से केक लेने गए थे. जब वे केक लेकर घर लौटे, तो अंदर का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि आशुतोष घर में पर्दे की रॉड से लटका हुआ है.

उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़कर आए और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आशुतोष को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आशुतोष का परिवार मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला है और उसके पिता एक स्थानीय कारखाने में काम करते हैं. उसकी एक बहन भी है जो नर्स है और घटना के वक्त वह काम पर गई हुई थी.

पुलिस का कहना है कि परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है, इसलिए अभी उनके बयान नहीं लिए जा सके हैं. पुलिस दो मुख्य एंगल से मामले की जांच कर रही है.

क्या परिवार के किसी सदस्य ने उसे किसी बात पर डांटा था?

क्या उसने जन्मदिन पर किसी ऐसे तोहफे की मांग की थी, जिसे परिवार पूरा नहीं कर पा रहा था?

जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या की असली वजह सामने आ पाएगी.