शरीर इंसानों की तरह और पैरों की बनावट बिल्कुल शुतुरमुर्ग जैसी, जानें दुनिया की इस जनजाति की कहानी (See Pics)
दुनिया में एक ऐसी जनजाति भी रहती है, जिनके शरीर की बनावट तो बिल्कुल इंसानों की तरह होती है, लेकिन उनके पैरों की बनावट शुतुरमुर्ग की तरह होती है.
Viral Pics: दुनिया भर में वैसे तो अलग-अलग और विचित्र किस्म के प्राणी देखने को मिलते हैं. जानवरों की प्रजातियों के अलावा अगर बात इंसानों की करें तो हर नस्ल, जाति, धर्म और देश के लोगों में कई तरह की असमानताएं पाई जाती हैं. इंसानों की बनावट भले ही एक जैसी होती है, लेकिन उनमें भी रंग, रूप, बोली जैसी कई विभिन्नताएं पाई जाती हैं. हालांकि दुनिया में एक ऐसी जनजाति भी रहती है, जिनके शरीर की बनावट तो बिल्कुल इंसानों की तरह होती है, लेकिन उनके पैरों की बनावट शुतुरमुर्ग (Ostrich) की तरह होती है. दुनिया से अलग-थलग इस जनजाति की पूरी नस्ल अजीबो-गरीब स्थिति से गुजर रही है. इन जनजाति की कहानी जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
वैसे तो इंसानों के पैर में आमतौर पर पांच उंगलियां होती हैं, लेकिन जिम्बाब्वे के उत्तरी क्षेत्र में स्थित कायेम्बा में रहने वाली इंसानों की अनोखी जनजाति के पैरों की बनावट न सिर्फ शुतुरमुर्ग की तरह है, बल्कि उनके पैरों में सिर्फ दो ही उंगलियां होती हैं. इनके पैरों की उंगलियां इतनी बड़ी होती है कि ये न तो आम लोगों की तरह जूते पहन सकते हैं और न ही उनकी तरह चल पाते हैं. यह भी पढ़ें: महिला ने एलियन की तरह दिखने वाले बच्चे को दिया जन्म, लोगों के होश उड़ा रहा है यह Viral Video
देखें वीडियो-
इस जनजाति को ‘वडोमा जनजाति' के तौर पर जाना जाता है, जिनका पूरा शरीर तो इंसानों की तरह होता है, लेकिन पैरों की बनावट बिल्कुल शुतुरमुर्ग जैसी होती है. आपको बता दें कि इस जनजाति के ज्यादातर लोग आनुवांशिक विकार से पीड़ित हैं, जिसे 'एक्ट्रोडैक्टली' या 'ऑस्ट्रिच फूट सिंड्रोम' के तौर पर जाना जाता है. इसे स्प्लिट हैंड/फूट मालफॉर्मेशन भी कहा जाता है, जो पैरों के साथ-साथ हाथों की उंगलियों को भी प्रभावित करती है. इस जनजाति की यह आनुवांशिक बीमारी एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक को प्रभावित करती है.