![मछली पकड़ने के लिए काले बगुले ने चालाकी से बिछाया जाल, Viral Video में उसके अनोखे अंदाज को देख रह जाएंगे दंग मछली पकड़ने के लिए काले बगुले ने चालाकी से बिछाया जाल, Viral Video में उसके अनोखे अंदाज को देख रह जाएंगे दंग](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/06/black-heron-380x214.jpg)
Viral Video: मांसाहारी पशु-पक्षी अक्सर अपना पेट भरने के लिए दूसरे जीवों का शिकार करते हैं, जबकि शिकार बनने वाले जीव भी इन शिकारियों से बचने का हर पैंतरा आजमाते हैं. ऐसे में शिकार करने के लिए शिकारी जानवरों को शातिराना और कारगर तरीका अपनाना पड़ता है. इसी कड़ी में एक काले बगुले (Black Heron) का हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक काले रंग का बगुला पानी में मछली पकड़ने (Fishing) के लिए नायाब तरीका अपनाता है. बगुला मछली को अपने जाल में फंसाने के लिए बहुत ही चालाकी से जाल बिछाता है. शिकारी बगुले के शिकार करने का अंदाज देख लोग हैरान नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पर amit_8_edits नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मछली पकड़ने का कूल तरीका. इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि मछलियों को परछाई के नीचे तैरना काफी पसंद है, इसलिए बगुला अपने पंख फैला लेता है, जिससे मछली उसके नीचे आकर तैरे और वो उसे पकड़ ले. यह भी पढ़ें: जब ‘जल की रानी’ मछली बन गई खूंखार शिकारी, बड़ी ही चालाकी से किया कबूतर का शिकार (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और इसे अब तक 1,706,126 लाइक्स मिल चुके हैं. मछली पकड़ने के लिए काले बगुले की चतुराई को देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काला बगुला बड़े ही शातिर तरीके से तालाब में आगे बढ़ रहा है और मछली पकड़ने के लिए वो अपने पंखों को चारों ओर फैलाते हुए अपने सिर को पानी की ओर झुकाकर मछली ढूंढने लगता है.