रास्तों पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, लेकिन कभी-कभी अत्यधिक सतर्कता के बावजूद अप्रत्याशित हादसे हो सकते हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा कैमरे में कैद हुआ, जिसमें एक बाइक सवार को बुरी तरह चोटिल होते देखा गया. इस घटना के बारे में कहा जा रहा है कि यह केरल में हुई, हालांकि वीडियो से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
कैसे हुआ हादसा?
यह 20 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सड़क के चौराहे का दृश्य दिखता है, जो शाम या रात के समय का मालूम पड़ता है. तीन पुलिसकर्मी सड़क के किनारे खड़े नजर आते हैं. सड़क के बीच सफेद रंग की एक रस्सी बंधी हुई दिखाई देती है, जो तुरंत आपका ध्यान खींचती है. यह रस्सी ऐसे बंधी हुई है, मानो किसी चेकपॉइंट को बैरिकेड करने के लिए इस्तेमाल की गई हो.
Video is from April and from India’s best 1269% literacy rate state Kerala.
Imagine this is the police of your country! This poor man died by that rope. He was just 28. pic.twitter.com/ON7HQkLFOJ— Siddharth's Echelon (@SiddharthKG7) December 5, 2024
रस्सी क्यों लगाई गई, इसका कोई स्पष्ट कारण वीडियो से समझ नहीं आता. इसी बीच, एक तेज रफ्तार बाइक पुलिसकर्मियों के पास से निकलती है और रस्सी से टकरा जाती है. रस्सी के झटके से बाइक सवार जमीन पर गिर पड़ता है, जबकि बाइक बिना किसी रुकावट के सड़क पर आगे बढ़ती रहती है.
गिरते ही बाइक सवार जमीन पर बेहोश सा पड़ा रहता है. उसकी कोई हरकत नहीं होती. यह देख पुलिसकर्मी उसकी हालत जानने के लिए दौड़ पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया.