
बिहार (Bihar) के अररिया जिले से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल, अररिया (Araria) नगर थाना क्षेत्र के निकट से एक सप्ताह पहले बाइक (Bike) चोरी हुई थी. इस मामले में हिरासत में लिए गए शख्स को पेशी के लिए जब कोर्ट (Court) ले जाया जा रहा था तब वह पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी छुड़ा फरार हो गया. चोर को फरार होता देख पुलिस उसके पीछे दौड़ी लेकिन तब तक वह उनकी नजरों से ओझल हो गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, चोर भागने के दौरान एक नाले में कूद गया. चोर को नाले में कूदते हुए कुछ युवकों ने देखा और पुलिस को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद फरार चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया. यह भी पढ़ें- Bihar के मुंगेर में कोरोना से हुई शख्स की मौत, कहीं से नहीं मिली मदद तो अंतिम संस्कार करने के लिए पत्नी क्वारंटीन सेंटर से भागी.
चोर को ढूंढने के लिए पुलिस ने जेसीबी मशीन (JCB Machine) से नाले की खुदाई करवाई. इस घटना से संबंधित सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि नाले में घुसे चोर को टॉर्च (Torch) के सहारे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिसकर्मियों के अलावा स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई है. बहरहाल, करीब तीन-चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाले में घुसे चोर को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई.
देखें वीडियो-
अररिया - यह जो खुदाई हो रही है वो एक चोर को पकड़ने के लिए हो रही है ...पेशी के लिए कोर्ट जाते वक्त चोर हथकड़ी छुड़ा नाले में कूद गया फिर क्या था घण्टों पुलिस जेसीबी मशीन से खुदाई करती रही और अंततः चोर पकड़ा गया।
सच मे बिहार का चोर और पुलिस दोनों गजब है। pic.twitter.com/zCIPAdxUkE
— Mukesh Singh@ANI (@Mukesh_Journo) May 19, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक, चोर नाले से ही बरामद हुआ. चोर को पकड़ने के लिए पुलिस को अररिया के कई इलाकों में नाले को तोड़ना पड़ा तब जाकर वह उनकी गिरफ्त में आया. उधर, इस मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि जांच के बाद अगर इस मामले में पुलिस की संलिप्तता नजर आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.