बिहार: पायलट बनने का सपना नहीं पूरा कर पाया ये शख्स, अब टाटा नैनो को बना दिया हेलीकॉप्टर, देखें Video
बिहार के एक शख्स ने कमाल कर दिया है. दरअसल, बिहार के छपरा जिले के निवासी मिथलेश प्रसाद ने जुगाड़ के जरिए टाटा नैनो कार को बाहर और अंदर बिल्कुल हेलीकॉप्टर जैसा लुक दे दिया. इस कार में अब सब कुछ हेलीकॉप्टर जैसा ही है लेकिन ये उड़ नहीं सकता है. हेलीकॉप्टर लुक वाली यह कार इलाके में चर्चा का विषय बना हुई है.
बिहार (Bihar) के एक शख्स ने कमाल कर दिया है. दरअसल, बिहार के छपरा (Chhapra) जिले के निवासी मिथलेश प्रसाद ने जुगाड़ के जरिए टाटा नैनो कार (Tata Nano Car) को बाहर और अंदर बिल्कुल हेलीकॉप्टर (Helicopter) जैसा लुक दे दिया. इस कार में अब सब कुछ हेलीकॉप्टर जैसा ही है लेकिन ये उड़ नहीं सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथलेश पायलट (Pilot) बनना चाहता था. लेकिन किसान परिवार से आने के कारण वह अपना यह सपना पूरा नहीं कर सका. हालांकि मिथलेश ने अपने सपनों को दूसरा रूप दे दिया और सफलता हासिल कर ली.
टाटा नैनो कार को हेलीकॉप्टर लुक देने के लिए ऊपर पंखा लगवाया गया है और और आगे-पीछे के हिस्से को भी बदलवाया गया है. इसके साथ ही कार के अंदर के इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है. इस तरह मिथलेश ने जुगाड़ और दिमाग से टाटा नैनो कार का कायाकल्प हेलीकॉप्टर के रूप में कर दिया. यह भी पढ़ें- बिहार: कुत्ते ने मालिक के प्रति दिखाई वफादारी, जान बचाने के लिए सांप से जा भिड़ा
देखें वीडियो-
कार के अंदर मिथलेश ने हेलीकॉप्टर जैसे बटन लगवाए हैं. मिथलेश के हेलीकॉप्टर लुक वाली इस कार को काफी तारीफ मिल रही है. यह कार इलाके में चर्चा का विषय बना हुई है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.