VIDEO: बेंगलुरु में एक्स्ट्रा कप ना देने पर 4 लोगों ने कैफे कर्मचारी को लात-घूंसों से पीटा, गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ बुधवार की शाम को चार लोगों ने नम्मा फिल्टर कॉफी नाम के एक कैफे में काम करने वाले कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी. वजह सिर्फ इतनी थी कि कर्मचारी ने उन्हें एक एक्स्ट्रा कप देने से मना कर दिया था.

यह घटना शाम करीब 6:50 बजे हुई. जानकारी के मुताबिक, चारों लोगों ने पहले कॉफी खरीदी. इसके बाद उन्होंने कर्मचारी से एक और कप मांगा. जब कर्मचारी ने कहा कि एक्स्ट्रा कप के लिए उन्हें एक और कॉफी खरीदनी पड़ेगी, तो वे लोग भड़क गए और हिंसा पर उतर आए.

एक्स्ट्रा कप मांगने पर कर्मचारी से मारपीट

कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर उस कर्मचारी को थप्पड़, घूंसे और लात मार रहे हैं. इस दौरान वे गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे थे. जब कर्मचारी का एक साथी उसे बचाने आया, तो हमलावरों ने उसके साथ भी धक्का-मुक्की की.

यह घटना शेषाद्रिपुरम पुलिस स्टेशन के इलाके में हुई है. कैफे की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करके उन्हें पकड़ने की कोशिश में जुटी है.