बेंगलुरु: पुलिस अधिकारियों ने निकाला तनाव दूर करने का मजेदार तरीका, डांस क्लास में जमकर लगाए ठुमके, देखे वीडियो
बेंगलुरु में नॉर्थ ईस्ट डिवीजन के पुलिस अधिकारियों के लिए एक जुम्बा क्लास का आयोजन किया गया, ताकि सभी पुलिस कर्मी तनाव ग्रस्त ड्यूटी के बीच खुद को रिलैक्स कर सकें. इस डांस क्लास में पुलिस के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और जमकर डांस करते दिखे. पुलिस अधिकारियों के डांस करने का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है.
बेंगलुरु: एक पुलिस वाले की नौकरी (Policeman Job) आसान नहीं होती है, क्योंकि उनके कंधे पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने, अपराधों पर नियंत्रण रखने के साथ ही नागरिकों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होती है. ऐसे में पुलिसकर्मियों का तनाव (Stress) ग्रस्त होना लाजमी है. ट्रैफिक डिवीजन (Traffic Division) हो या क्राइम डिपार्टमेंट (Crime Department), हर अधिकारी को नौकरी के दौरान काफी तनाव से गुजरना पड़ता है. पुलिस वालों की नौकरी ऐसी होती है, जिसमें उन्हें आराम करने के लिए समय नहीं मिल पाता है. ऐसे में तनाव से निपटना एक बड़ी चुनौती बन जाती है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी तनाव मुक्त होकर अपना काम कर सकें, इसके लिए बेंगलुरु शहर पुलिस ने एक मजेदार तरीका निकाला है.
बेंगलुरु (Bangalore) में नॉर्थ ईस्ट डिवीजन (North East Division) के पुलिस अधिकारियों (Police Officials) के लिए एक जुम्बा डांस क्लास (Zumba Dance Class) का आयोजन किया गया, ताकि सभी पुलिस कर्मी तनाव ग्रस्त ड्यूटी के बीच खुद को रिलैक्स कर सकें. इस डांस क्लास में पुलिस के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और जमकर डांस करते दिखे. पुलिस अधिकारियों के डांस करने का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है. इस वीडियो को ट्विटर पर पायल मेहता नाम की एक यूजर ने शेयर किया है. यह भी पढ़ें: बिहार: ये हैं नवादा के रियल लाइफ सिंघम, ट्रैफिक जाम की समस्या पर एसपी साहब के जवाब देने का फिल्मी अंदाज हुआ वायरल, देखें वीडियो
डांस करते पुलिस अधिकारियों का वीडियो
द हिंदू (The Hindu) की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ ईस्ट डिवीजन के डीसीपी भीमशंकर गुलेद (Bhimashankar Guled) का कहना है कि हमनें जुम्बा डांस क्लास को इसलिए चुना, क्योंकि इससे समन्वय के साथ-साथ टीम को सशक्त बनाने में मदद मिलती है. यह अधिकारियों की शारीरिक फिटनेस को सुनिश्चित करने का भी एक बेहतरीन जरिया है. हालांकि पुलिसकर्मियों ने भी डांस सेशन का समर्थन किया और डांस क्लास में उन्होंने जमकर डांस भी किया.