बेंगलुरु: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ 4 मई से देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे चरण की शुरुआत हुई. इसके साथ ही कुछ शर्तों के साथ देश के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब की दुकानों (Liquor Shops) को करीब 40 दिन बाद फिर से खोलने की इजाजत दी गई. शराब की दुकानें खुलते ही कर्नाटक, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में करोड़ों की शराब (Liquor) बिकी. पहले दिन शराब की दुकानों पर लोगों का हुजूम शराब खरीदने के लिए उमड़ पड़ा और लंबी-लंबी कतार में लोग खड़े नजर आए. इस बीच सोशल मीडिया पर शराब की बिक्री के दो बिल वायरल (Liquor Bill) हो रहे हैं, जिन्हें देख इंटरनेट यूजर्स भी काफी हैरान हो गए हैं. इंटरनेट पर 52 हजार रुपए और 95 हजार रुपए की शराब के बिल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
बेंगलुरु में वेनिला स्पिरिट जोन नामक एक दुकान से 52,841 रुपए की शराब खरीदी गई, जिसका बिल इंटरनेट पर वायरल हो गया है. बिल की तस्वीर को अभिषेक बाडकर नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन लिखा है- किसी ने आज अपने महीने की सैलरी खर्च की.
शराब का बिल
Someone spent his month's salary today #wineshops pic.twitter.com/0tOCIUhoOL
— Abhishek Baadkar (@Ibaadu) May 4, 2020
इसके अलावा 95, 347 रुपए वाले शराब के बिल की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. बताया जा रहा है कि यह बिल भी बेंगलुरु की एक शराब की दुकान का है. हालांकि स्टोर का नाम बिल पर दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन यह स्पष्ट है कि दुकान कर्नाटक की राजधानी में स्थित है. इंटरनेट पर इन तस्वीरों को देखने के बाद कई यूजर्स हैरान नजर आए. यह भी पढ़ें: Lockdown 3.0: दूसरे दिन भी शराब की दुकानों के बाहर उमड़ी भारी भीड़, लंबी कतार में खड़े होकर बेसब्री से दुकान खुलने का इंतजार करते दिखे लोग (Watch Videos & Photos)
एक और बिल
One more😈 pic.twitter.com/qyx7rTrCQc
— General quota (@DRajeshwarReddy) May 4, 2020
बताया जा रहा है कि कर्नाटक में शराब की दुकानें खोले जाने के बाद पहले दिन यानी 4 मई को करीब 45 करोड़ रुपए की शराब बेची गई. कई राज्यों में सोमवार को स्टैंडअलोन शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी गई, क्योंकि लोग सुबह से ही शराब खरीदने के लिए पहुंचे थे. वहीं कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भी नजर आए. गौरतलब है कि 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन के ऐलान के बाद पूरे देश में शराब की दुकानें बंद हो गई थीं, अब तीसरी बार लॉकडाउन को बढ़ाया गया है, जो 17 मई तक चलेगा.