इंसान होकर भी अपने आपको कुत्ता समझता है ये शख्स, पपी डॉग की तरह पहनता है कपड़े और जीता है जिंदगी
काज जेम्स, (फोटो क्रेडिट्स: Youtube)

दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं जिन्हें अजीबो गरीब चीजें करने में मजा आता है. लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी शख्स को इंसानों की तरह जिंदगी जीने की बजाय कुत्तों की तरह जिंदगी जीना पसंद है? नहीं न! दुनिया में एक ऐसा अजीब इंसान है जो कुत्तों की जिंदगी जीता है. वो कुत्ते की तरह कपड़े पहनता है, उनकी तरह ही डॉग बाउल में बिस्कुट खाता है. यहां तक की वो कपड़े भी कुत्तों की तरह पहनता है. जी हां इंग्लैंड के मैनचेस्टर में काज जेम्स नाम का शख्स अपने आपको इंसान नहीं कुत्ता समझता है. इस शख्स के घर जब भी उसके रिश्तेदार या दोस्त आते हैं तो वो उन्हें भोंक कर वेलकम करते हैं. दूसरे कुत्तों को भी देखकर जेम्स भोंकने लगते हैं ताकि उन्हें जेम्स के होने का एहसास हो.

37 वर्षीय जेम्स कुत्ते की तरह दिखाई देने के लिए खास कपड़े बनवाए हैं. इन कपड़ों की कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपए हैं. इन कपड़ों के सिर वाले हिस्से में कुत्ते की तरह केनाइन (Canine )दांत भी लगे हुए हैं, जिन्हें पहनने के बाद जेम्स हुबहू कुत्ते की तरह दिखाई देते हैं. ग्रेटर मैनचेस्टर में जेम्स एक स्टोर के मालिक हैं. स्टोर में आनेवाले ग्राहकों को वो सामान अपने दांत से उठाकर ही देते हैं.

यह भी पढ़ें: अजब देश की गजब परंपरा, यहां हर साल होती है इंसान के लिंग की पूजा

आपको बता दें कि काज जेम्स एक किताब भी लिख चुके हैं, जिसका नाम है 'हाउ टू ट्रेन अ ह्यूमन पप'.खबरों के मुताबिक जेम्स कुत्तों की जिंदगी खुलकर जीने के लिए नॉर्कफॉक छोड़कर ग्रेटर मैनचेस्टर शिफ्ट हो गए.