शेरनी के पीछे कतार में चलते दिखे नन्हे शेर, Viral Video देख आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

शेरनी और उसके नन्हे बच्चों का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हे शेरों को मां शेरनी के पीछे कतार में चलते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान नन्हे शेर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आना लाजमी है. दिल खुश कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

नन्हे शावकों के साथ मां शेरनी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: जानवरों (Animals) के अनगिनत वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियो इतने मनमोहक होते हैं, जिन्हें देखने के बाद चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इसी बीच शेरनी (Lioness) और उसके नन्हे बच्चों (Lion Cubs) का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नन्हे शेरों को मां शेरनी के पीछे कतार में चलते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान नन्हे शेर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर भी मुस्कान आना लाजमी है. दिल खुश कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं, जिसे भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने शेयर किया है.

शेरनी और उसके नन्हे शावकों के वीडियो को शेयर कर सुशांत नंदा ने कैप्शन लिखा है- एक गौरवशाली भारतीय अभिमान… वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 40K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि अब तक इसे 573 रीट्वीट मिल चुके हैं और 4,940 लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इतना ही नहीं यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यह भी पढ़ें: गड्ढे में गिरे नन्हे शेर को बचाने की शेरनी ने की बहुत कोशिश, लेकिन… Viral Video में देखें आगे क्या हुआ

देखें वीडियो-

यह भी पढ़ें: नहाने के लिए पानी में जाने से डर रहे थे नन्हे शेर, मां शेरनी ने दिया नहर में धक्का फिर… (Watch Viral Video)

करीब 28 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है एक शेरनी अपने 6 नन्हे शावकों के साथ घास के मैदान में घूम रही है. इस दौरान नन्हे शेर आपस में खेलते और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. मां शेरनी आगे बढ़ती है और बच्चे उसके पीछे कतार में चल रहे हैं. शेरनी आगे बढ़कर अपने बच्चों का इंतजार करती है और जब बच्चे उसके पास पहुंचते हैं तो वह आगे चलने लगती है, जिसके पीछे बच्चे भी चलना शुरु कर देते हैं.

Share Now

\