Baby Elephant Viral Video: जंगल के समझदार प्राणियों में शुमार हाथियों से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. हाथी न सिर्फ समझदार, बल्कि पारिवारिक जानवर भी माने जाते हैं. बड़े हाथियों की शरारतों से लेकर नन्हे हाथियों की क्यूट अटखेलियों तक को काफी पसंद किया जाता है, जबकि कई बार हाथियों के रेस्क्यू से जुड़ा वीडियो भी सामने आता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी (Baby Elephant) सूखे पेड़ की टहनियों के बीच फंस जाता है और बाहर नहीं निकल पाने की वजह से छटपटाने लगता है. इसके बाद हाथी को बचाने के लिए कुछ लोग मौके पर पहुंचते हैं और नन्हे हाथी को रेस्क्यू करते हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जिम्बाब्वे में एक दिन तक पेड़ के ठूंठों के बीच फंसे रहने के बाद एक हाथी के बच्चे को बचाया गया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: मिट्टी में मजे से लोटपोट होकर खेलता दिखा नन्हा हाथी, गजराज की क्यूट अटखेलियों ने जीता दिल
नन्हे हाथी को किया गया रेस्क्यू
A baby elephant was rescued after becoming stuck between tree stumps for a day in Zimbabwe pic.twitter.com/FrejsVvtrn
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 6, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी सूखे पेड़ की टहनियों के बीच फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि नन्हे गजराज एक दिन तक ऐसे ही फंसे रहे और बाहर नहीं निकल पा रहे थे. इसके बाद कुछ लोग मौके पर पहुंचे और हाथी को बचाने की कोशिश करने लगे. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार नन्हे हाथी को रेस्क्यू कर लिया गया. जैसे ही हाथी आजाद होता है वो रेस्क्यू करने वाले लोगों के पीछे दौड़ लगा लेता है.